• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 'शैटरप्रूफ' डिस्प्ले वाला मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

'शैटरप्रूफ' डिस्प्ले वाला मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

मोटोरोला के स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी का नया हैंडसेट मोटो एक्स फोर्स जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी मोटोरोला इंडिया के प्रमुख अमित बोनी ने दी है।

'शैटरप्रूफ' डिस्प्ले वाला मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च
विज्ञापन
मोटोरोला के स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी का नया हैंडसेट मोटो एक्स फोर्स जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी मोटोरोला इंडिया के प्रमुख अमित बोनी ने दी है। हालांकि, उन्होंने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।

दरअसल, बुधवार को चीन की कंपनी लेनेवो ने नई दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान मोटोरोला इंडिया ने मोटो एक्स फोर्स को भारत में जल्द ही पेश किए जाने के बारे में जानकारी दी। आपको बता दें कि लेनेवो मोटोरोला की मालिक कंपनी है।

गौरतलब है कि मोटोरोला ने अक्टूबर महीने के अंत में मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किए गए मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है। लॉन्च के दौरान मोटोरोला ने जानकारी दी थी कि एक्स फोर्स को सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम और लेटिन अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने ब्लॉग पर लॉन्च की घोषणा करते हुए बताया था कि इसका 32 जीबी वेरिएंट 499 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 49,900 रुपये) में मिलेगा और 64 जीबी वेरिएंट 534 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 53,400 रुपये) में।

मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिसप्ले है। कंपनी का दावा है कि यह 'शैटरशिल्ड' डिस्प्ले है जो एल्यूमीनियम रिजिड कोर, एमोलेड स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल से बना है। अगर हैंडसेट कंक्रीट के स्लैब पर भी गिर जाता है तो इसका स्क्रीन नहीं टूटेगा।

स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद है। यह 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद हैं। इसमें 3760 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में कहा गया है कि मिले-जुले इस्तेमाल पर यह 2 दिन तक चल जाएगी। इसके अलावा बैटरी क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरा फेज़ डिटेक्ट ऑटो फोकस फ़ीचर के साथ आता है और इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ भी फ्लैश मौजूद है।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस सिंगल सिम डिवाइस में 4जी एलटीई, 3जी, सीडीएमए, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।

इस दौरान लेनेवो ने यह भी बताया कि कंपनी जल्द ही 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम का हिस्सा बनेगी। कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करेगी। यह सिर्फ हार्डवेयर तक सीमित नहीं रहेगा। कंपनी सॉफ्टवेयर के अनुसंधान पर भी पैसे खर्चेगी।

कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि लेनेवो योगा प्रो टैबलेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google I/O 2024: 'Astra' है AI का भविष्य? अपने सवालों के जवाब पाने के लिए बस इशारा करना होगा!
  2. Google I/O 2024: 'Ask Photos' से 'AI Overviews' तक, ये हैं फ्लैगशिप Gemini-पावर्ड फीचर्स
  3. भारत के EV मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में चीन की Leapmotor
  4. Motorola Razr 50 Ultra में हो सकती है डुअल रियर कैमरा यूनिट, लीक हुआ प्राइस
  5. Mahindra की XUV 3XO की 15 मई से शुरू होगी बुकिंग, 7.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  6. Xiaomi Electric Scooter 4 Pro (2nd Gen) सिंगल चार्ज में चलता है 60 किलोमीटर, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  7. Samsung Galaxy S24, Galaxy S23 और Galaxy Z Fold 5 पर PUBG करेगा 120 FPS पर सपोर्ट
  8. टू-व्हीलर्स की बिक्री की तेज रफ्तार, अप्रैल में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  9. Poco F6 Pro लिस्‍ट हुआ Amazon पर, 16GB रैम, 1TB स्‍टोरेज के साथ होगा लॉन्‍च!
  10. Apple के Vision Pro की जल्द होगी इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »