Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto G7 से जल्द पर्दा उठ सकता है। मोटो जी7 के आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन के बारे में धीरे-धीरे जानकारियां सामने आने लगी हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला जल्द Moto G7 को लॉन्च कर सकती है। मोटो जी7 को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन साइट पर स्पॉट किया गया है। साइट पर लिस्टिंग से मुताबिक, Moto G7 से संबंधित कई अहम जानकारी सामन आई हैं।
कुछ समय पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G7 में वाटरड्रॉप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, 6.4 इंच डिस्प्ले हो सकता है। फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन साइट पर Motorola स्मार्टफोन की आईडी
IHDT56XN3 और
IHDT56XR3 लिखी नजर आ रही है जो क्रमश: मॉडल नंबर XT1952-2 और XT1965-3 की है। हालांकि, अभी लिस्टिंग से फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि मोटो जी7 के दो अलग वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं।
जापान, ऑस्ट्रेलिया समेत चुनिदां देशों में मोटो जी7 का मॉडल नंबर 1965-3 लॉन्च किया जा सकता है जो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Moto G7 में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं भारत में XT 1965-4 मॉडल नंबर को लॉन्च किया जा सकता है। एफसीसी लिस्टिंग को सबसे पहले
91Mobiles ने स्पॉट किया है।
पुरानी रिपोर्ट में Moto G7 के
स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए गए थे। पता चला था कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल) से लैस होगा। यह स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर हैंडसेट का हिस्सा होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच बैटरी हो सकती है।