Moto G 3rd gen या Xiaomi Mi 4i, कौन सा डिवाइस है आपके लिए?

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 24 अगस्त 2015 18:04 IST
हमारे यूज़र ने यह जानने में बहुत उत्सुकता दिखाई है कि कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है, शाओमी एमआई 4आई (Xiaomi Mi 4i) या मोटो जी थर्ड जेन (Moto G 3rd gen)। दोनों स्मार्टफोन के 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, ऐेसे में तुलना होना लाज़मी है। आइए Xiaomi Mi 4i और Motorola के Moto G 3rd gen को एक-दूसरे की तुलना में आंकते हैं।

डिज़ाइन
बिल्ड क्वालिटी के मामले में दोनों ही फोन में कोई खास कमी नहीं है। हमें निजी तौर पर Mi 4i की तुलना में Moto G 3rd gen का ग्रिप पसंद आया। आप Xiaomi के क्लीन डिज़ाइन को भी पसंद कर सकते हैं। दोनों ही फोन नॉन-रीमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं। Moto G 3rd gen की तुलना में Xiaomi Mi 4i ज्यादा हल्का और स्लिम है। अगर आपके लिए यह मायने रखता है तो आप जानते हैं कि किस हैंडसेट को खरीदना है।

(यह भी देखें: Motorola Moto G 3rd Gen और Xiaomi Mi 4i के स्पेसिफिकेशन की तुलना)

डिस्प्ले
इस मामले में Xiaomi Mi 4i बेहद ही आसानी से बाजी मार ले जाता है। दोनों ही डिवाइस में 5 इंच का स्क्रीन है। Mi 4i में फुल-एचडी डिस्प्ले है, जबकि Moto G 3rd gen में 720p का पैनल। हमने Mi 4i के रिव्यू में ही इसके डिस्प्ले की जमकर तारीफ की थी। आज की तारीख में कई बजट फोन 1080p के स्क्रीन के साथ आते हैं, लेकिन हमें अब तक Mi 4i सबसे ज्यादा पसंद आया है। Moto G 3rd gen में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। वहीं, Mi 4i में इसी कंपनी का कस्टम सॉल्यूशन मौजूद है। इस हैंडसेट में भी Corning Gorilla Glass 3 के लेवल का प्रोटेक्शन मौजूद है।
Advertisement

(यह भी देखें: Xiaomi Mi 4i रिव्यू: हिट फॉर्मूले को दोहराने की कोशिश)
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
Xiaomi Mi 4i स्मार्टफोन octa-core प्रोसेसर पर चलता है, जबकि Moto G 3rd gen में इस्तेमाल किए गए Snapdragon 410 प्रोसेसर में 'सिर्फ' चार कोर मौजूद हैं। हमने पहले भी कहा है कि ज्यादा कोर होने का मतलब बेहतर परफॉर्मेंस नहीं है। Motorola फोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) के स्टॉक वर्ज़न पर चलता है। वहीं, अन्य Xiaomi फोन की तरह Mi 4i में MIUI का इस्तेमाल किया गया है जो Android का कस्टमाइज्ड वर्ज़न है।
Advertisement

जिन डिवाइस की तुलना की जा रही है उनमें 2GB का रैम (RAM) है। Moto G 3rd gen में यूज़र एप्लिकेशन के लिए उपलब्ध मैमोरी ज़्यादा है, वो भी Xiaomi Mi 4i की तुलना में। रिव्यू के दौरान Xiaomi Mi 4i कई बार क्रैश हुआ, ऐसा Motorola के साथ नहीं देखने को मिला। MIUI में कई फायदे हैं, जैसे कि ऐप पर्मिशन मैनजर। दोनों ही स्मार्टफोन 4G सपोर्ट के साथ आते हैं जहां तक कॉल क्वालिटी का सवाल है, दोनों ही डिवाइस बराबर हैं।

कई यूज़र और रिव्यू करने वालों ने Mi 4i के गर्म होने के बारे में शिकायत की। हमें अपने रिव्यू यूनिट के साथ ये प्रोब्लम नहीं हुई।
Advertisement

(यह भी देखें: Moto G 3rd Gen रिव्यू: स्पेसिफिकेशन नहीं, परफॉर्मेंस ज्यादा जरूरी)
Advertisement

कैमरा और बैटरी लाइफ
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, लेकिन इमेज क्वालिटी के मामले में दोनों की क्षमता अलग-अलग है। आउटडोर या अच्छी रोशनी में ली गई तस्वीरों में Moto G बेहतर है, जबकि Mi 4i कम रोशनी में ज्यादा डिटेल की तस्वीरें लेता है। वैसे कम रोशनी में दोनों ही डिवाइस के कैमरे की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी नहीं है।

Xiaomi Mi 4i में ज्यादा बड़ी बैटरी है, लेकिन दैनिक इस्तेमाल के मामले में किसी एक फोन को दूसरे से बेहतर नहीं बताया जा सकता। हमने जब Xiaomi Mi 4i को रिव्यू किया था उस वक्त शहर में 4G नेटवर्क नहीं मौजूद था। हालांकि, 3G + 4G नेटवर्क को मिलाकर देखा जाए तो Moto G 3rd gen और Xiaomi Mi 4i दिन भर चलने में कामयाब रहे।

ख़ास फ़ीचर
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि Xiaomi Mi 4i में कई अलग किस्म के सॉफ्टवेयर फ़ीचर हैं जैसे कि ऐप पर्मिशन मैनेजर। इसके जरिए यूज़र यह तय कर सकते हैं कि ऐप को किन किन रिसोर्स का एक्सेस दिया जाए। Android M यानी Android 6.0 Marshmallow में भी इस फीचर के होने की बात कही जा रही है। यानी आने वाले समय में Android डिवाइस में भी ऐप पर्मिशन का फ़ीचर आ जाएगा, तब तक Mi 4i और MIUI फायदे में है। Mi 4i स्मार्टफोन सनलाइट डिस्प्ले के साथ आता है। इसके बारे में ज्यादा विस्तृत तौर से Xiaomi Mi 4i के रिव्यू में पढ़ा जा सकता है। यह फ़ीचर जिस तरह से काम करता है उसे गौर कर पाना आम यूज़र के लिए आसान नहीं।

Mi 4i ज्यादा तेज 802.11ac वाई-फाई को सपोर्ट करता है, लेकिन मार्केट में इस फ़ीचर को सपोर्ट करने वाला राउटर उपलब्ध होगा, तब तक आपके द्वारा फोन बदल लिए जाने की संभावना ज्यादा है। इसलिए आपको इसके बारे में ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं।

दूसरी तरफ, Moto G 3rd generation में कई ऐसे फ़ीचर हैं जो आम यूज़र को अपील करेंगे। यह एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। अफसोस की बात यह है कि आप 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन IPX7 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, यानी पानी के छींटों से डिवाइस प्रोटेक्टेड है।

हमारा फैसला
डिज़ाइन और डिस्प्ले के मामले में Xiaomi Mi 4i बेहतर है, लेकिन Moto G 3rd generation स्मार्टफोन दैनिक इस्तेमाल में Xiaomi को पछाड़ देता है। इसकी वजह है MIUI की परफॉर्मेंस। बैटरी और कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में दोनों डिवाइस के बीच कोई खास अंतर नहीं है।

Moto G 3rd gen वाटरप्रूफ है और इसके स्टोरेज को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन के लिए Android अपडेट रिलीज करने में Motorola का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हम Motorola डिवाइस को Xiaomi Mi 4i से बेहतर मानते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 6400mAh, 50MP कैमरा वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार रुपये सस्ता
  2. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
  3. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  4. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  5. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
  6. itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें
  7. Flipkart Freedom Sale में बपर डील, iPhone 16, Samsung Galaxy F36 5G से लेकर OnePlus Watch 2 पर डिस्काउंट
  8. Lava Blaze Dragon 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. Redmi A27 2026 लॉन्च: 27 इंच का फुल HD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और दमदार कलर एक्यूरेसी
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025, 2000 रुपये वाली Redmi, boAt, Noise स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.