खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) इस साल अक्टूबर महीने में एक मीडिया इवेंट में दो नए लूमिया (Lumia) स्मार्टफोन, सर्फेस प्रो 4 (Surface Pro 4) टैबलेट और माइक्रोसॉफ्ट बैंड 2 (Microsoft Band 2) लॉन्च कर सकता है। पिछले महीने आई
एक रिपोर्ट में भी ऐसा ही दावा किया गया था। इसमें लिखा था कि कंपनी सितंबर में आयोजित होने वाले IFA 2015 के बजाय अक्टूबर में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
दो हाइएंड लूमिया हैंडसेट लूमिया 950 (Lumia 950) और लूमिया 950 एक्सएल (Lumia 950 XL) के लॉन्च को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि Lumia 950 को टॉकमैन (Talkman) और Lumia 950 XLको सिटीमैन (Cityman) कोडनेम से भी जाना जाता है। चीन की वेबसाइट WPDang की रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft इसी इवेंट के दौरान आधिकारिक तौर पर अपने स्मार्टफोन पर से पर्दा उठाएगा।
कंपनी इस इवेंट में अपना नेक्स्ट जेनरेशन टैबलेट भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस इवेंट में सर्फेस प्रो 4 (Surface Pro 4) टैबलेट को पेश कर सकती है। अफसोस की बात यह है कि इस डिवाइस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। दावा किया गया है कि इस टैबलेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। आपको बता दें कि Microsoft ने 2014 में
Surface Pro 3 लॉन्च किया था।
Microsoft Band में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इवेंट में Microsoft Band 2 को लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में भी फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कंपनी पिछले साल अपने फिटनेस ट्रेकर के डिमांड को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं देखने को मिलेगा।
अगर Microsoft वाकई में दो स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो ये डिवाइस मार्केट में सबसे पावरफुल Windows Phone (Windows 10 Mobile) हो जाएंगे।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft Lumia 950 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.2 इंच के QHD Oled डिस्प्ले, 64-bit hexa-core Qualcomm Snapdragon 808 प्रोसेसर और 3GB के रैम (RAM) होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद) और 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी है।
Microsoft Lumia 950 XL के बारे में दावा किया गया है कि इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 64-bit octa-core Snapdragon 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर कैमरे के लिए ट्रिपल एलईडी फ्लैश मौजूद होंगे और इसमें 3300mAh की रीमूवेबल बैटरी होगी।