माइक्रोमैक्स ने बुधवार को अपनी नई स्मार्टफोन रेंज पेश की। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन को ख़ास तौर पर भारतीय यूज़रों के बीच वीडियो कॉलिंग को लोकप्रिय बनाने के इरादे से डिज़ाइन किया गया है। कंपनी के नए 'वीडियो' स्मार्टफोन में गूगल डुओ ऐप पहले से इंस्टॉल आता है। माइक्रोमैक्स वीडियो 1 और वीडियो 2 में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ वीडियो कॉलिंग सुविधा दी गई है। वीडियो 1 और वीडियो 2 की कीमत क्रमशः 4,440 रुपये और 4,990 रुपये है।
माइक्रोमैक्स वीडियो 1 और
माइक्रोमैक्स वीडियो 2 एंड्रॉयड 6.0 पर चलता है। दोनों स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करते हैं। ये डुअल सिम स्मार्टफोन हैं। दोनों फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलते हैं। इनमें एक जीबी रैम है। वीडियो 1 में 4 इंच डब्ल्यूवीजीएस डिस्प्ले है जबकि वीडियो 2 में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए वीडियो 1 और वीडियो 2 में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गूगल डुओ से फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। माइक्रोमैक्स का कहना है कि गूगल के साथ साझेदारी से वीडियो स्मार्टफोन रेंज में यूज़र को बेहतरीन वीडियो कॉलिंग अनुभव मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स वीडियो 1 में 1600 एमएएच जबकि वीडियो 2 में 1800 एमएएच की बैटरी है। ये दोनों डिवाइस रिलायंस जियो सिम कार्ड के साथ 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर' के साथ आते हैं जिससे यूज़र मार्च 2017 तक मुफ्त अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Micromax Vdeo 1Micromax Vdeo 2
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें