माइक्रोमैक्स ने सितंबर महीने में
कैनवस फायर 4जी के साथ
कैनवस ब्लेज़ 4जी और
कैनवस प्ले 4जी स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी ने दो महीने के अंदर ही एक और वेरिएंट कैनवस फायर 4जी+ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का तो खुलासा हुआ है, लेकिन यह नहीं पता चल पाया कि यह मार्केट में कब उपलब्ध होगा और इसकी कीमत क्या है।
नए
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह वेरिएंट 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी के रैम से लैस है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक ब्रांड के प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।
(पढ़ें:
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ बनाम माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी)
कंपनी ने इस बार कैमरा सेटअप में भी सुधार किया है। कैनवस फायर 4जी+ में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप से लैस माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे दोनों ही एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद रहने की उम्मीद है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह एलटीई कैट. 4 कनेक्टिविटी के साथ आएगा, यानी 150एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है। कैनवस फायर 3 और कैनवस फायर 4जी की तरह माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी+ में भी डुअल फ्रंट स्पीकर होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: