Meizu Note 16 Pro, Note 16 हुए 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Meizu ने चीनी बाजार में Meizu Note 16 Pro और Meizu Note 16 को लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Meizu Note 16 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Meizu Note 16 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
  • Meizu Note 16 Pro में 6,200mAh की बैटरी दी गई है।
Meizu Note 16 Pro, Note 16 हुए 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Meizu Note 16 Pro में 50MP कैमरा है।

Photo Credit: Meizu

Meizu ने चीनी बाजार में Meizu Note 16 Pro और Meizu Note 16 को लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Flyme AIOS 2 पर चलते हैं। इन दोनों फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Meizu Note 16 Pro स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट से लैस है, जबकि Meizu Note 16 में Unisoc T8200 प्रोसेसर दिया गया है। 16 Pro में 6,200mAh की बैटरी और Note 16 में 6,600mAh की बैटरी दी गई है। आइए Meizu Note 16 Pro और Meizu Note 16 के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Meizu Note 16 Pro, Meizu Note 16 Price


Meizu Note 16 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,000), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,000) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,000) है। यह क्लाउड व्हाइट, लाइट बोट ब्लू और स्टार चेजर ग्रे कलर में आता है।

Meizu Note 16 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 799 (लगभग 8,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 11,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है। यह चाइल्ड रेड, रॉक ब्लैक, स्नो व्हाइट कलर में आता है। दोनों समार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए चीन में Meizu की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, वहीं बिक्री 16 मई से शुरू होगी।


Meizu Note 16 Pro Specifications


Meizu Note 16 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ Adreno 720 GPU से लैस है। इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Flyme AIOS 2 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप के लिए Note 16 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Note 16 Pro में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Note 16 Pro में 6,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें IP66+ IP68 रेटिंग दी गई है जो कि धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करती है।


Meizu Note 16 Specifications


Meizu Note 16 में 6.78 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,460 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन Unisoc T8200 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Note 16 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Flyme AIOS 2 पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप के लिए Meizu Note 16 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गई है। इस फोन में 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,600mAh की बैटरी दी गई है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता6200 एमएएच
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6600 एमएएच

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »