रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड ने गुरुवार को अपना लेटेस्ट डुअल सिम हैंडसेट लाइफ वाटर 8 लॉन्च किया। इस हैंडसेट की कीमत 10,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 पर चलेगा। लाइफ वाटर 8 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
4जी और वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर से लैस
लाइफ वाटर 8 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरे एचडीआर और फ्लैश से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि क्रोमफ्लैश और ऑप्टिज़ूम जैसे फ़ीचर इसके कैमरे से ली गई तस्वीरों की क्वालिटी बढ़ाने का काम करेंगे।
लाइफ वाटर 8 के दोनों ही सिम स्लॉट 4जी को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, यूज़र एक वक्त पर दोनों में से एक का ही इस्तेमाल 4जी कनेक्टिविटी के लिए कर सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो यह 142x70.5x7.0 मिलीमीटर है। लाइफ वाटर 8 में 2600 एमएएच की लिथियम-इयॉन बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 320 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ वी4.0, यूएसबी 2.0, माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी ओटीजी फ़ीचर भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।