दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपने घरेलू मार्केट में LG X4 (2019) को लॉन्च किया है। LG की एक्स सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को ऑडियो के दीवानों के लिए बनाया गया है। यह बेहतरीन म्यूजिक अनुभव के लिए हाई-फाई क्वाड डीएसी सपोर्ट के साथ आता है। अब तक एलजी के फ्लैगशिप फोन का हिस्सा रहा ऑडियो फीचर LG X4 (2019) के साथ अब मिडरेंज सेगमेंट में आ गया है। एलजी एक्स4 (2019) मिलिट्री ग्रेड बॉडी से लैस है। इसमें एआई फीचर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। बता दें कि यह अप्रैल 2018 में लॉन्च किए गए LG X4 का अपग्रेड है।
LG X4 (2019) की कीमत
ऐसा प्रतीत होता है कि
एलजी एक्स4 (2019) हैंडसेट LG K12+ का ही कोरियाई वेरिएंट है। और इसके स्पेसिफिकेशन 2019 में ही लॉन्च किए गए LG K40 वाले ही हैं। LG X4 (2019) और LG K12+ के स्पेसिफिकेशन में अंतर रैम का है। एक्स सीरीज़ का हैंडसेट 2 जीबी रैम वाला है, जबकि के सीरीज़ का फोन 3 जीबी रैम से लैस है। कोरियाई मार्केट में एलजी एक्स4 (2019) की कीमत करीब 18,000 रुपये है। फिलहाल, इस फोन को भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
LG X4 (2019) स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) एलजी एक्स4 (2019) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन की अहम खासियत है हाई-फाई क्वाड डीएसी सपोर्ट जो बेहतर म्यूजिक अनुभव देगा।
LG X4 का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस, एआई कैमरा और टाइम हेल्पर के साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है।
एलजी एक्स4 (2019) कंपनी के एआई कैमरा ऐप के साथ आता है। इसके अलावा एलजी एक्स सीरीज़ के इस नए हैंडसेट में गूगल लेंस इंटीग्रेशन है और यह LG के अपने डिजिटल पेमेंट फीचर LG Fee को सपोर्ट करता है।
LG X4 (2019) की बैटरी 3,000 एमएएच की है। फोन प्लेटिनम ग्रे और ऑरोरा ब्लैक रंग में आएगा। एलजी के नए फोन का वज़न 145 ग्राम है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।