LG Velvet स्मार्टफोन को भारत मे LG Wing के साथ लॉन्च कर दिया गया है। एलजी वेलवेट भारतीय मॉडल स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर की जगह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आया है। स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर फोन के ग्लोबल वेरिएंट में मौजूद था। इसके अलावा, यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फोन IP68 रेटेड है। साथ ही एलजी वेलवेट डुअल स्क्रीन एक्सेसरी बंडल भी उपलब्ध है, जो कि एक्स्ट्रा स्क्रीन के साथ आएगा बिल्कुल LG G8X ThinQ की तरह।
LG Velvet price in India, availability details
नए
LG Velvet की कीमत भारत में 36,990 रुपये से शुरू होती है, वहीं एलजी वेलवेट डुअल स्क्रीन कॉम्बो की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है। इस फोन की सेल भारत में 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि ऑरोरा सिल्वर और नैवी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
LG Velvet specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो एलजी वेलवेट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है जिसमें 6.8 इंच की फुल-एचडी+ (1,080x2.460 पिक्सल) सिनेमा फुलविज़न पोलेड डिस्प्ले के साथ 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है। वहीं, डुअल स्क्रीन एक अन्य 6.8 इंच फुल-एचडी (1,080x2.460 पिक्सल) सिनेमा फुलविज़न पोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 है।
हालांकि, फोन का भारतीय मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि फोन के ग्लोबल
वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया था। इस फोन के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी सपोर्ट होगा।
अब बात कैमरा स्पेसिफिकेशन की। LG Velvet तीन रियर कैमरों के साथ आएगा, वो भी वर्टिकल पोजीशन में। यहां f/1.8 लेंस, PDAF और 79 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 120 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.4 लेंस और 81 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में f/1.9 लेंस और 81 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा स्थित है। इस कैमरा में Steady Cam और ASMR रिकॉर्डिंग फीचर भी शामिल है।
LG Velvet की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट मौजूद है। फोन का डामेंशन 167.2x74.1x7.9mm और भार 180 ग्राम है। इसके अलावा फोन में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल एलटीई, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।