LG Q92 को आधिकारिक तौर पर दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और इसमें पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हैं। हैंडसेट होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। स्क्रीन के टॉप पर मध्य में कैमरे के लिए कट आउट है। रियर कैमरा सेटअप भी अनोखा है। दो बड़े सेंसर्स ऊपर-नीचे दिए गए हैं और इनके बगल में दो और सेंसर हैं। बता दें कि एलजी क्यू92 में 48 मेगापिक्सल कैमरा और 4,000 एमएएच कीबैटरी है।
LG Q92 price, sale
एलजी क्यू92 की कीमत दक्षिण कोरियाई मार्केट में KRW 4,00,000 (करीब 25,000 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। LG ने इस फोन को व्हाइट, ब्लैक और रेड रंग में लॉन्च किया है। इसे भारत लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
LG Q92 specifications
एलजी क्यू92 में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
LG Q92 क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। आगे की तरफ होल-पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल के कैमरे को जगह मिलेगी।
एलजी क्यू92 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल बैंड वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 166.5x77.3x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 193 ग्राम।