LG K92 5G स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी एलजी स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस होगा। इस महीने की शुरुआत में एलजी के92 स्मार्टफोन के रेंडर्स को टिप्सटर Evan Blass द्वारा लीक किया गया था और अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में यही डिज़ाइन एक बार फिर सामने आया है। एलजी ने फिलहाल के92 5जी फोन के लॉन्च और इसके स्पेसिफिकेशन संबंधी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
LGK92 specifications (expected)
LG K92 5G स्मार्टफोन की Google Play Console लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई थी, जिसके अनुसार यह फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस होगा। इसके अलावा फोन की स्क्रीन डेंसिटी 420 DPI और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। लिस्टिंग में सामने आए रेंडर में दिखा है कि इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा।
एलजी के92 5जी फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और Adreno 619 जीपीयू के साथ आएगा। माना जा रहा है कि यह एलजी की K सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन होगा जो 5जी सपोर्ट के साथ आएगा।
पुराने लीक रेंडर में एलजी के92 5जी फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला था, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे को हाइलाइट किया गया है। इस कैमरा सेटअप को वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित किया गया है, जो कि ऊपरी बायीं ओर मौजूद है। इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड-एलईडी फ्लैश सेटअप भी दिया गया है, जो कि एक अलग वर्गाकार मॉड्यूल में ऊपरी दायीं ओर स्थित है। फोन में इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। एलजी के92 5जी फोन में 3.5mm हेडफोन जैक के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद था।