एलजी ने पिछले महीने बताया था कि वह अपने के सीरीज के नए स्मार्टफोन पेश करेगी। अभी तक कंपनी द्वारा
एलजी के4,
एलजी के7 और
एलजी के10 स्मार्टफोन को पेश किया गया है। अब के8 स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और के5 के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हंगरी की एक वेबसाइट ने लिस्टिंग में
एलजी के8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। इस हैंडसेट को स्पेन के बार्सिलोना शहर में होने वाले एमडब्ल्यूसी ट्रेड शो में पेश किए जाने की उम्मीद है। अफसोस की बात यह है कि फिलहाल एलजी के8 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
एलजी के8 4जी फोन की लिस्टिंग पेज से खुलासा हुआ है कि यह एक डुअल सिम फोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट के साथ 1.5 जीबी रैम दिया गया है। इसमें माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। एलजी के8 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस एलजी के8 फोन में वाई-फाई802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.1, एफएम रेडियो, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर भी मौजूद हैं।
144.6x71.5x8.7 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले एलजी के8 स्मार्टफोन का वज़न 157 ग्राम। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2125 एमएएच की बैटरी।