एलजी ने अपने के10 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया है जिसे हाल ही में सीईएस 2016 ट्रेड शो के दौरान पेश किया गया था। दक्षिण कोरिया में इस स्टाइलिश मिड रेंज स्मार्टफोन का एलटीई वेरिएंट 200,000 कोरियाई वॉन (करीब 11,000 रुपये) में मिलेगा। दक्षिण कोरिया में स्मार्टफोन की बिक्री इस महीने के अंत में शुरू होगी। इसके अन्य वेरिएंट आने वाले हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे।
दक्षिण कोरिया की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने
घोषणा की कि एलजी के10 हैंडसेट इंडिगो ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दक्षिण कोरियाई एलटीई वेरिएंट 1.5 जीबी के रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है।
एलजी के अन्य डिवाइस की तरह इस हैंडसेट में भी रियर पैनल पर पावर और वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल किया गया है। एलजी के10 के किनारे घुमावदार हैं जो हैंडसेट को प्रीमियम लुक देते हैं।
एलजी के10 स्मार्टफोन को सीईएस ट्रेड शो से पहले लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट के जरिए कंपनी किफायती हैंडसेट खरीदने की इच्छा रहने वाले ग्राहकों को लुभाना चाहती है। इसके 3जी और एलटीई वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। इसके तीन रैम वेरिएंट, दो प्रोसेसर वेरिएंट और दो कैमरा वेरिएंट पेश किए गए हैं।
3जी वेरिएंट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का होगा जो मार्केट पर निर्भर करेगा। हैंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एलजी के10 के 4जी एलटीई वेरिएंट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ या 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा जो मार्केट पर निर्भर करेगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और फ्रंट कैमरा 8 या 5 मेगापिक्सल का होगा, यह भी मार्केट पर निर्भर करेगा।
एलजी अपने के10 स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट के लिए तीन तरह का रैम देगी- 1 जीबी, 1.5 जीबी और 2 जीबी। एलजी के10 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी या 8 जीबी होगी। 2300 एमएएच की बैटरी स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 146.6x74.8x8.8 मिलीमीटर है।