खबर है कि एलजी (LG) अपने हैंडसेट जी4 स्टाइलस (G4 Stylus) को भारत में 24,990 रुपये में लॉन्च करेगा। ये जानकारी मुबंई के एक रिटेलर ने दी। वैसे कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की और ना ही इस डिवाइस को वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
महेश टेलीकॉम (Mahesh Telecom) ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि एलजी जी4 स्टाइलस (LG G4 Stylus) स्मार्टफोन कुछ ही दिनों में दुकानों पर उपलब्ध हो जाएंगे और उसके बाद बिक्री शुरू होगी।
रिटेलर ने इस हैंडसेट के साथ मिलने वाले एडिशनल ऑफर की भी जानकारी शेयर की है। G4 Stylus हैंडसेट खरीदने वाले कंज्यूमर को 16GB का माइक्रोएसडी कार्ड (कीमत 500 रुपये) और क्विक सर्कल (Quick Circle) ब्रांड का केस (कीमत 5,000 रुपये) गिफ्ट के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा हंगामा (Hungama) ऐप पर 45 दिन के लिए डाउनलोड और रॉकस्टैंड (Rockstand) मोबाइल ऐप पर 2,000 रुपये की डाउनलोडिंग भी फ्री होगी।
LG G4 Stylus एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी के LG UX 4.0 UI का इस्तेमाल किया गया है। G4 Stylus में 5.7 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो G4 के 5.5 इंच के स्क्रीन से थोड़ा ज्यादा है। नाम से ही साफ है कि इस हैंडसेट में नोट बनाने के लिए रबरडियम स्टायलस दिया गया है।
G4 Stylus स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें, तो हैंडसेट में गेस्चर शॉट, नॉक कोड और ग्लांस व्यू जैसे फीचर हैं।
LG G4 Stylus में 5.7 इंच का HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) है 258ppi। हैंडसेट में 1GB का रैम (RAM) है और इनबिल्ट स्टोरेज 8GB की, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी