हैंडसेट निर्माता कंपनी LG अगले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) के दौरान 24 फरवरी को इवेंट का आयोजन करने जा रही है। हाल ही में एलजी ने इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी हाई-एंड स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जो 5 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। LG के आगामी स्मार्टफोन में वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। हालांकि, अभी एलजी ने फोन के नाम और अन्य डिटेल्स से पर्दा नहीं उठाया है।
याद करा दें कि, LG ने मंगलवार को
YouTube चैनल पर कंपनी के 24 फरवरी के इवेंट को लेकर वीडियो साझा किया। इस वीडियो का टाइटल LG Premiere है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के अगले स्मार्टफोन में गेस्चर कंट्रोल की उम्मीद कर सकते हैं। LG ने पिछले साल अगस्त में इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी 5 जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। अब कंपनी ने इस बात को
कंफर्म किया है कि MWC 2019 में कंपनी अपने 5 जी सपोर्ट से लैस फोन से पर्दा उठाएगी।
एलजी के आगामी 5 जी स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को 45 प्रतिशत तक बूस्ट करने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। थर्मल मैनेजमेंट बेहतर ढंग से कार्य कर सके इसके लिए वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल होगा और यह 2.7 गुना तक अधिक प्रभावशाली होगा। याद करा दें कि, LG V40 ThinQ में हीट पाइप सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। स्मार्टफोन बिना बैटरी की खपत करे 5 जी नेटवर्क पर काम करने के लिए पहले से ही ऑप्टिमाइज़ होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।