लेनोवो के ज़ूक ब्रांड के नए स्मार्टफोन के बारे में ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं। लेनोवो ज़ूक एज को इसी महीने इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर
लिस्ट किया गया था। अब नए लेनोवो ज़ूक स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर अगले हफ्ते लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो गई है।
एंड्रॉयडप्योरडॉटकॉम के
मुताबिक, लेनोवो के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट चैंग चेंग ने चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर ज़ूक एज के लॉन्च की जानकारी का खुलासा किया। हालांकि, उन्होंने किसी तारीख के बारे में नहीं बताया लेकिन ज़ूक एज की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में फोन के रियर व फ्रंट के साथ पैकेजिंग देखी जा सकती है।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो टीना लिस्टिंग में ज़ूक एज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) होने का
पता चला था। इसमें 4 जीबी रैम हो सकता है। ज़ूक एज की लीक तस्वीरें पोस्ट करने वाले एक चीनी पब्लिकेशन का दावा है कि इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। यह फोन 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। लेनोवो इस फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल कैमरा जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दे सकती है।
लिस्टिंग के मुताबिक ज़ूक एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर 2.0 स्किन दी गई है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी होगी। इस फोन का डाइमेंशन 142.9x74.5x7.68 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम होगा। इसके अलावा टीना पर हुई लिस्टिंग से इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस और फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी पता चला है।
चीनी कंपनी ने ज़ूक ब्रांड के तहत अभी तक पिछले साल अगस्त में
ज़ूक ज़ेड1, इस साल अप्रैल में
ज़ूक ज़ेड2 प्रो और मई में
ज़ूक ज़ेड2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।