Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note, Lenovo A6 Note: लेनोवो आज भारत में लेनोवो जे़ड6 प्रो, लेनोवो के10 नोट और लेनोवो ए6 नोट को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। याद करा दें कि Lenovo Z6 Pro को पहले ही चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है, इसके अलावा आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Lenovo K10 Note और Lenovo A6 Note स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में उतारा जा रहा है। आइए आधिकारिक लॉन्च से पहले आपको लेनोवो जे़ड6 प्रो, लेनोवो के10 नोट और लेनोवो ए6 नोट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 Note, Lenovo A6 Note लॉन्च इवेंट का समय, लाइव स्ट्रीमिंग
लेनोवो जे़ड6 प्रो, लेनोवो के10 नोट और लेनोवो ए6 नोट को आज लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Lenovo इंडिया के
Youtube चैनल पर होगी, हमने खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है।
लॉन्च इवेंट के शुरू होने के बाद आप वीडियो में दिख रहे प्ले बटन पर क्लिक करके इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख पाएंगे। बता दें कि Flipkart पर लेनोवो के10 नोट और लेनोवो ए6 नोट के लिए अलग से पेज़ बनाया गया है।
Lenovo K10 Note
कुछ समय पहले लेनोवो के10 नोट को लेकर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अलग से एक
पेज़ बनाया गया है, जिससे हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का
खुलासा हो गया है। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा उठ गया लेकिन फिलहाल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
लेनोवो के10 नोट के फ्लिपकार्ट पेज से पता चला है कि स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन होगी। यह 19:5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा। बैटरी 4,050 एमएएच की होगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसके अतिरिक्त लेनोवो के10 नोट में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे। सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा।अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो के10 नोट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, डॉल्बी ऑडियो, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। स्मार्टफोन को नाइट ब्लैक और स्टारडस्ट ब्लू रंग में बेचा जाएगा।
Lenovo A6 Note
लेनोवो ए6 नोट को लेकर भी फ्लिपकार्ट पर अलग से एक टीज़र
पेज़ बनाया गया है। फ्लिपकार्ट पर बने इस पेज से लेनोवो ए6 नोट के स्पेसिफिकेशन का भी
खुलासा हुआ है। स्पेसिफिकेशन का खुलासा तो हो गया है लेकिन फिलहाल कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 6.09 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा। यह 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर होगा। बैटरी 4,000 एमएएच की होगी जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो के6 नोट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह फेस अनलॉक सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। यह एक डुअल कैमरा फोन है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एक मात्र 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Lenovo Z6 Pro
याद करा दें कि अप्रैल में
लेनोवो ज़ेड6 प्रो को चीनी मार्केट में
उतारा गया था। इसके 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) है। इस फोन के तीन और वेरिएंट हैं- 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज।
तीनों वेरिएंट को क्रमशः 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये), 3,799 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) और 4,999 चीनी युआन (करीब 51,000 रुपये) में बेचा जाएगा। देखने वाली बात यह होगी कि Lenovo अपने इस हैंडसेट को भारत में किस दाम पर उतारती है। लेनोवो ज़ेड6 प्रो के
स्पेसिफिकेशन के बारे में हमें पहले ही पता है क्योंकि यह हैंडसेट चीन में लॉन्च किया जा चुका है।