Lenovo Legion Gaming Phone चीन में 22 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। अब लॉन्च से कुछ दिन पहले Lenovo Legion Pro Gaming Phone ई-रिटेलर JD.com पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी हासिल हुई है। इस फोन के बैक पैनल पर LED लोगो मिलेगा, इसके अलावा फोन में दो रियर कैमरे मौजूद हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लिस्टिंग में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर, 90 वॉट सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट व 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट का ज़िक्र है। हालांकि, कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी लिस्टिंग में सामने नहीं आई है।
JD.com लिस्टिंग में प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ Lenovo Legion Pro गेमिंग फोन के डिज़ाइन का खुलासा भी हुआ है। हालांकि, प्रो-वेरिएंट के अलावा इसके नॉन-प्रो वेरिएंट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। JD.com 22
जुलाई तक फोन की प्री-बुकिंग कर रहा है। फ्रंट की बात करें, तो सामने आई तस्वीर में किसी तरह का होल-पंच या फिर नॉच नज़र नहीं आया है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फोन का सेल्फी कैमरा कैसे और किस तरह प्लेस किया जाएगा।
फोन के डिस्प्ले के चारों ओर कम से कम बेजल्स दी गई है और ईयरपीस को सबसे ऊपर स्थित किया गया है। लेनोवो लीजन प्रो गेमिंग फोन के बैक पैनल के मध्य में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। लेनोवो का लोगो भी बीच में स्थित है, हालांकि इसे कैमरा के दायीं ओर नीचे की तरफ स्थित किया गया है। फोन के बैक पैनल का डिज़ाइन काफी खास है, जिसके कुछ हिस्से में रग्ड टेक्सचर दिया गया है। इन सब के अलावा फोन के बैक पैनल पर आपको टेक्स्ट भी लिखा दिखेगा, जो है ‘Stylish outside, Savage inside।'
JD.com लिस्टिंग में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। पता चला है कि लेनोवो लीजन प्रो गेमिंग फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 90 वॉट सुपर फ्लैश चार्ज और 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
आपको बता दें, हाल ही में यह लेनोवो फोन 15 जीबी रैम जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुआ था। बताया जा रहा है कि इस फोन में डुअल टाइप-सी पोर्ट मौजूद होगा।