लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन के5 नोट को भारत में
एक अगस्त को लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते भेजे गए मीडिया इनवाइट से इस जानकारी का खुलासा हुआ था। अब कंपनी ने आने वाले के5 नोट का नया टीज़र जारी किया गया है। इससे पहले भी लेनोवो के5 नोट का
टीज़र जारी हो चुका है।
कंपनी ने शुक्रवार को ट्विटर पर के5 नोट की एक टीज़र तस्वीर
पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ लेनोवो ने लिखा, ''आप किस तरह के मल्टीटास्कर हो? जानें। आपके सभी सवालों का जवाब #KillerNote5 के साथ नीचे है और जीतें ईयरफोन। '' इसके अलावा ट्वीट की गई तस्वीर पर लेनोवो के5 नोट में 4 जीबी रैम का खुलासा भी किया गया है।
खास बात यह है कि इससे पहले इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम होने की खबरें थी। लेकिन हो सकता है कि कंपनी चीन में लॉन्च हुए के5 नोट से अलग वेरिएंट भारत में पेश करे।
लेनोवो के5 नोट को जनवरी में बिना 'वाइब' के चीन में
लॉन्च किया गया था। अभी यह पता नहीं है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के दौरान वाइब नाम जोड़ेगी या नहीं। के5 नोट स्मार्टफोन चीन में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,350 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। भारत में भी इस स्मार्टफोन के इसी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
लेनोवो के5 नोट पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट की एक और खासियत फिंगप्रिंट सेंसर है जो रियर पैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है। गौर करने वाली बात है कि इस सेंसर का इस्तेमाल वाइब के4 नोट में भी किया गया है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर हैं जो वाइब के4 नोट की भी अहम ख़ासियतों में से एक है।
के4 नोट की तरह लेनोवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में भी मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। के5 नोट स्मार्टफोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
लेनोवो के5 नोट एक 4जी डुअल-सिम फोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनोवो वाइब के5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 एपरचर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।