Lava Z2s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो कि 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले और सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। लोवा ज़ेड2एस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, हालांकि कंपनी ने इसमें किसी प्रकार का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया है। यह Lava Z2 सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी ने इससे पहले Lava Z2 और Lava Z2 Max स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। यह फोन Android 11 (Go edition) पर काम करते हैं। इस फोन को खरीद के लिए ऑनलाइन व रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Lava Z2s price in India, availability
Lava Z2s फोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया गया है, जिसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। हालांकि, इसे
Amazon और कंपनी की
वेबसाइट के माध्यम से फिलहाल 7,099 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह खबर लिखते हुए यह फोन
Flipkart पर 7,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है, लेकिन इसे जल्द ही बदल दिया जा सकता है। लावा ज़ेड2एस फोन ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा।
Lava इस फोन को सिंगल स्ट्राइप्ड ब्लू कलर ऑप्शन में लेकर आया है। कंपनी इस फोन पर 100 दिन तक की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रहा है।
Amazon फोन पर 334 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती राशि के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही 6,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर Flipkart फोन पर 278 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती राशि के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके अलावा, यूज़र्स को ICICI Bank, IndusInd Bank, SBI cards और Mobikwik wallets द्वारा इशू Amex Network कार्ड्स के फर्स्ट ट्रांसजेक्शन पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
Lava Z2s specifications
डुअल-सिम (नैनो) लावा ज़ेड2एस स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आती है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी DDR4X रैम व 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट से बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए लावा ज़ेड2एस स्मार्टफोन में आपको सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे में ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो कि नॉच डिज़ाइन में स्थित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, LTE, ब्लूटूथ वी5, और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट शामिल है। फोन का डायमेंशन 164.5x75.8x9.0mm है और भार 190 ग्राम है।