Lava Shark 5G Launched: 5G फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारतीय कंपनी ने 10 हजार से कम में किया लॉन्च

फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इसमें Unisoc T765 चिपसेट मिलता है।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी आती है जिसके साथ में 10W चार्जर दिया गया है।
  • यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है।
Lava Shark 5G Launched: 5G फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारतीय कंपनी ने 10 हजार से कम में किया लॉन्च

Lava Shark 5G में 6.7 इंच का HD प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Photo Credit: Lava

Lava ने अपना बजट फोन Lava Shark 5G लॉन्च किया है जो सस्ते में आकर्षक फीचर्स लेकर आता है। इसी के साथ डिजाइन भी बहुत खूबसूरत कहा जा सकता है। देखने में यह iPhone 16 से मेल खाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें Unisoc T765 चिपसेट मिलता है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्टोरेज 64GB की दी गई है जो कि ऑनबोर्ड स्टोरेज के रूप में आती है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स। 
 

Lava Shark 5G Price

Lava Shark 5G की कीमत Rs 7,999 है। इसे कंपनी ने Stellar Gold और Blue कलर्स में लॉन्च किया है। सेल आज यानी 23 मई से शुरू हो चुकी है। फोन Lava की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी फोन की खरीद के साथ घर पर फ्री सर्विस का ऑफर भी दे रही है। 
 

Lava Shark 5G Specifications

Lava Shark 5G में 6.7 इंच का HD प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट आता है। रियर साइड में ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है। देखने में यह फोन iPhone 16 के जैसा लगता है। फोन में Unisoc T765 6nm चिपसेट लगा है जिसके साथ में 4GB 4GB LPDDR4X RAM और 64GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी आती है जिसके साथ में 10W चार्जर दिया गया है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है। 

Lava Shark 5G में रियर साइड में 13MP का रियर मेन कैमरा है और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कंपनी ने डस्ट और वाटर रसिस्टेंस भी दिया है जिसके लिए इसे IP54 रेट किया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »