फ्लेयर पी1 (Flair P1) और फ्लेयर ई1 (Flair E1) हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के बाद लावा (Lava) ने इस सीरीज़ में लावा फ्लेयर ज़ेड1 (Lava Flair Z1) स्मार्टफोन पेश किया है। इस हैंडसेट की कीमत 5,699 रुपये होगी। यह बज़ट स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) पर 30 जुलाई से उपलब्ध होगा। स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Lava Flair Z1 स्मार्टफोन Flair P1 और Flair E1 हैंडसेट का अपग्रेडेड वर्ज़न नज़र आता है।
यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच का FWVGA (854x480 pixels) रिजॉल्यूशन TFT डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड या मॉडल की जानकारी नहीं) के साथ 1GB का रैम (RAM) मौजूद होगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कैमरे में एचडी रिकॉर्डिंग, ग्रिड फीच़र, फोटो टाइमर और एचडीआर मोड जैसे फ़ीचर हैं। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। Flair Z1 की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 3G, वाई-फाई, यूएसबी 2.0, GPS और ब्लूटूथ 2.1 कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।
Lava Flair Z1 का डाइमेंशन 143.5x72.5x8.9mm है और वज़न 160 ग्राम। डिवाइस में 2000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 2G नेटवर्क पर 15 घंटे 30 मिनट और 3G पर 9 घंटे 40 मिनट का टॉकटाइम देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: