Lava Bold 5G हो रहा 8 अप्रैल को लॉन्च, 10999 रुपये कीमत में 64MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले

Lava कथित तौर पर Lava Bold 5G पर काम कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Lava Bold 5G में कर्व्ड ऐज्स के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
  • Lava Bold 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
  • Lava Bold 5G में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
Lava Bold 5G हो रहा 8 अप्रैल को लॉन्च, 10999 रुपये कीमत में 64MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले

Lava Bold 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

Photo Credit: Amazon

Lava कथित तौर पर Lava Bold 5G पर काम कर रहा है। आगामी Lava Bold 5G फोन का लैडिंग पेज ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लाइव हो गया है। लिस्टिंग से आगामी फोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और कीमत का पता चला है। आइए अगले हफ्ते भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले Lava Bold 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Lava Bold 5G Price


Lava Bold 5G स्पेशल लॉन्च कीमत के तहत 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑफर्स भी शामिल हैं। फोन की बिक्री 8 अप्रैल से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को सफायर ब्लू शेड में खरीद पाएंगे। इस फोन को 4GB+128GB और 6GB+128GB जैसे दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।


Lava Bold 5G Specifications


अमेजन पर माइक्रोसाइट के अनुसार, Lava Bold 5G में कर्व्ड ऐज्स के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट होगा, जिसके साथ 4GB/6GB RAM होगी, जिसे वर्चु्अल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64GB / 128GB इनबिल्ट स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने की सुविधा होगी। यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Bold 5G के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश के साथ सेकेंड्री कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा, जिसके बाद एंड्रॉयड 15 ओएस अपग्रेड होगा और 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। IP64 रेटेड बॉडी वाला फोन सिक्योरिटी के लिए इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »