लावा ए79 स्मार्टफोन
लॉन्च करने के एक दिन बाद ही भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स के दो नए स्मार्टफोन लावा ए48 और लावा ए59 पेश किए हैं। इन दोनों हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया है। लावा ए48 की कीमत का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन लावा ए59 स्मार्टफोन
4,199 रुपये में मिलेगा। इन दोनों हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इन्हें जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा और इस दौरान की उपलब्धता के बारे बताया जाएगा।
लावा ए59 एक डुअल सिम टचस्क्रीन फोन है। इसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (800X480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 512 एमबी का रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा वीजीए सेंसर के साथ आता है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। डाइमेंशन 134 X 66 X 9.3 मिलीमीटर है और वज़न 140 ग्राम। इसे पावर देने का काम करेगी 1750 एमएएच की बैटरी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
(लावा ए48 की तस्वीर) अब बात लावा ए48 की। यह एक डुअल सिम 3जी फोन है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। लावा ए48 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट पैनल पर एक वीजीए सेंसर है। लावा ए48 का डाइमेंशन 125.8 X 64 X 9.9 मिलीमीटर है और वज़न 116.4 ग्राम। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 1400 एमएएच की बैटरी।
इस हफ्ते बुधवार को लावा मोबाइल्स ने किफायती हैंडसेट
ए79 लॉन्च किया था।
लावा ए79 की कीमत 5,699 रुपये है। लावा ए79 में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इस डुअल सिम फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। लावा का यह लेटेस्ट मोबाइल एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। लावा में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में मौजूद है 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।