itel A70 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन कुछ वक्त पहले आया था और अब देश में भी इसकी एंट्री हो गई है। itel A70 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसे एमेजॉन के जरिए खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस डिवाइस को 5 हजार एमएएच बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसी खूबियों से पैक किया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी इस डिवाइस में है। आइए जानते हैं itel A70 से जुड़ी हर एक डिटेल।
itel A70 Price in India Availability
itel A70 को 3 स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। 4GB + 64GB मॉडल के दाम 6,299 रुपये हैं। 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 6,799 रुपये है, जिसमें 800 रुपये का बैंक ऑफर भी शामिल है। 4GB + 256GB मॉडल को 7,299 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को
एमेजॉन पर 5 जनवरी दोपहर 12 बजे से फील्ड ग्रीन, ब्लू, ब्रिलिएंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक कलर्स में लिया जा सकता है।
itel A70 Specifications and Features
Android 13 गो एडिशन पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 720 × 1612 पिक्स रेजॉलूशन मिलता है और 500 निट्स की ब्राइटनैस है। डायनैमिक बार के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120 हर्त्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
itel A70 स्मार्टफोन में UniSoC T603 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4जीबी रैम और अधिकतम 256 जीबी स्टोरेज है। एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। गो एडिशन पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आईटेल के ओएस 13 की लेयर है।
itel A70 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो एआई लेंस और एलईडी फ्लैश की खूबियों से लैस है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000एमएएच की बैटरी है, जिसे टाइप-सी पोर्ट के जरिए फुल किया जाता है। सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ आता है और फेस अनलॉक की भी सुविधा है।