itel A50 सीरीज जल्द होगी 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत होगी 7 हजार से कम

itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+  रेजोल्यूशन है। स्लीक डिजाइन A70 के समान होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 9 अगस्त 2024 13:31 IST
ख़ास बातें
  • itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन है।
  • itel A50 में ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन शामिल हैं।
  • itel A50 की कीमत 7 हजार रुपये से कम होने का अनुमान है।

itel A70 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit: itel

itel कथित तौर पर अपने अगले बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन itel A50 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में itel A70 सीरीज को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद ब्रांड यह तैयारी कर रहा है। itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+  रेजोल्यूशन है। यहां हम आपको itel A50 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


itel A50 सीरीज में क्या होगा खास


itel A50 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+  रेजोल्यूशन है। स्लीक डिजाइन A70 के समान होने की उम्मीद है। पोस्टर में दिखाया गया है कि स्मार्टफोन कई कलर्स में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं। स्मार्टफोन के रियर हिस्से में फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल हो सकता है। itel A50 में A70 के स्पेसिफिकेशन शामिल हो सकते हैं।

यह भी अफवाह है कि स्मार्टफोन खरीद के 100 दिनों के अंदर एक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ आएगा, जिससे इसकी वैल्यू फॉर मनी अपील बढ़ने की संभावना है। A50 की कीमत 7 हजार रुपये से कम होने का अनुमान है, जिसका टारगेट बजट फ्रेंडली 4G और 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एडवांस फीचर्स प्रदान करना है। स्मार्टफोन के अगले हफ्ते लॉन्च होने की उम्मीद है, जो बजट के फ्रेंडली यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑप्शन पेश करेगा।


itel A70 Specifications


itel A70 में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस है। इस स्मार्टफोन में 1.8GHz Octa Core Unisoc T603 प्रोसेसर के साथ Mali G57 MP1 GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो एडिशन पर  बेस्ड itel OS 13 पर काम करता है।  इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर शामिल है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का HDR कैमरा, AI कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4GB+8GB एक्सटेंड RAM और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + GLONASS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 8.6 मिमी है।
Advertisement

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.60 इंच

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13 Go Edition

रिज़ॉल्यूशन

1612x720 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  2. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  2. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  4. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  5. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  6. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
  7. भारत में एपल ने की 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड सेल्स, iPhones की बड़ी हिस्सेदारी 
  8. Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Motorola ने पेश किया Edge 60 Neo, 6.4 इंच pOLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. TCL ने लॉन्च किया 7.2-इंच डिस्प्ले वाला NxtPaper 60 Ultra, इसमें है आंखों की सेफ्टी के लिए स्पेशल टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.