आज iQOO ने अपने वीबो हैंडल पर आगामी iQOO Z9 Turbo+ का पहला टीजर जारी किया है। ब्रांड ने स्मार्टफोन के डिजाइन का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है, लेकिन इसकी लॉन्च तारीख और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलना बाकी है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की लीक के अनुसार, Z9 Turbo+ सितंबर में लॉन्च हो सकता है। यहां हम आपको iQOO Z9 Turbo+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO Z9 Turbo+ Price
कीमत की बात की जाए तो iQOO Z9 Turbo+ की कीमत लगभग 2,000 युआन (लगभग 23,502 रुपये) होने की उम्मीद है।
iQOO Z9 Turbo+ Design
फोटो से पता
चला है कि iQOO Z9 Turbo+ में फ्रंट की ओर एक फ्लैट डिस्प्ले है। इसके रियर हिस्से में एक स्क्वर्कल कैमरा आईलैंड है जिसमें दो कैमरे हैं। कैमरा मॉड्यूल के बगल में एक ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश मौजूद है। Z9 Turbo+ के बाईं ओर कुछ नहीं नजर आ रहा है, जिससे पता चलता है कि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन इसके दाईं ओर स्थित हैं। फोन का डिजाइन काफी हद तक
iQOO Z9 Turbo के समान है, जो इस साल की शुरुआत में चीन में स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था।
iQOO Z9 Turbo+ Specification
रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Z9 Turbo+ में 6.78 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले है जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9300 प्लस चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए यह इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 पर चलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का खुलासा नहीं हुआ है। आगामी iQOO Z9 Turbo+ और मौजूदा Z9 Turbo में प्रोसेसर को छोड़कर काफी समानता है।