अगर आपका बजट 10 हजार रुपये है और आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो iQOO Z9 Lite 5G बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर iQOO Z9 Lite 5G पर इस वक्त भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत हो सकती है। आइए iQOO Z9 Lite 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z9 Lite 5G Price & Deals
iQOO Z9 Lite 5G का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर
10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1000 इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी।
iQOO Z9 Lite 5G Specifications
iQOO Z9 Lite 5G में 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1612x720 पिक्सल और 90hz रिफ्रेश रेट है। Z9 Lite 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में iQOO Z9 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस पर काम करता है।