iQOO Neo10 सीरीज को लेकर एक के बाद एक जानकारी सामने आ रही हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज बहुत जल्द चीन में अपना डेब्यू कर सकती है। उसके बाद इसे भारत समेत बाकी ग्लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा। गेमिंंग के शौकीनों को इसका खासतौर पर इंतजार है, क्योंकि नियो डिवाइसेज में गेमिंग से जुड़े फीचर और स्पेक्स होते हैं। इस बीच, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने iQOO Neo10 सीरीज का स्कीमैटिक शेयर किया है, जिससे इसके डिजाइन और डिस्प्ले का पता चलता है।
टिप्सटर का कहना है कि Neo10 सीरीज में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा। एक छोटे पंच होल डिस्प्ले के अलावा उसमें बहुत पतले बेजल्स मिलेंगे। इससे यूजर्स को पूरी स्क्रीन पर स्क्रॉल करने का मौका मिलेगा। फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन थोड़ा बदल गया है। इसमें फिनिश के साथ थोड़ा सजावट दिखाई गई है। इससे फोन में प्रीमियम फील मिलेगा।
इससे पहले DCS ने बताया था कि iQOO Neo 10 Pro में कर्व्ड के बजाए फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। जो 144 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर लगाया जा सकता है और यह अधिकतम 16 जीबी रैम ऑफर करेगा।
रिपोर्टों के अनुसार, फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है, जिसे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लीड करेगा। उसे एक और 50 एमपी का कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन में मेटल फ्रेम के बजाए प्लास्टिक फ्रेम दिया जा सकता है और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
वहीं, iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1.5K रहेगा। उसमें भी 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। 16 जीबी तक रैम दी जाएगी और अधिकतम स्टोरेज 512 जीबी होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। उसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने की उम्मीद है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में मिलेगा। iQOO Neo 10 रन करेगा लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर, जिस पर OriginOS 5 की लेयर होगी।