iQOO Neo10 सीरीज के डिजाइन का खुलासा, बैक दिखेगा पहले से ‘खूबसूरत’

यह स्‍मार्टफोन सीरीज बहुत जल्‍द चीन में अपना डेब्‍यू कर सकती है। उसके बाद इसे भारत समेत बाकी ग्‍लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा।

iQOO Neo10 सीरीज के डिजाइन का खुलासा, बैक दिखेगा पहले से ‘खूबसूरत’

Photo Credit: Weibo/DCS

फोन में डुअल कैमरा सिस्‍टम दिया जा सकता है, जिसे 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लीड करेगा।

ख़ास बातें
  • iQOO Neo10 सीरीज का डिजाइन आया सामने
  • टिप्‍सटर ने शेयर किया स्‍कीमैटिक
  • कैमरा मॉड्यूल में दिखाई दे सकता है बदलाव
विज्ञापन
iQOO Neo10 सीरीज को लेकर एक के बाद एक जानकारी सामने आ रही हैं। यह स्‍मार्टफोन सीरीज बहुत जल्‍द चीन में अपना डेब्‍यू कर सकती है। उसके बाद इसे भारत समेत बाकी ग्‍लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा। गेमिंंग के शौकीनों को इसका खासतौर पर इंतजार है, क्‍योंकि नियो डिवाइसेज में गेमिंग से जुड़े फीचर और स्‍पेक्‍स होते हैं। इस बीच, टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने iQOO Neo10 सीरीज का स्‍कीमैटिक शेयर किया है, जिससे इसके डिजाइन और डिस्‍प्‍ले का पता चलता है। 

टिप्‍सटर का कहना है कि Neo10 सीरीज में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्‍प्‍ले होगा। एक छोटे पंच होल डिस्‍प्‍ले के अलावा उसमें बहुत पतले बेजल्‍स मिलेंगे। इससे यूजर्स को पूरी स्‍क्रीन पर स्‍क्रॉल करने का मौका मिलेगा। फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन थोड़ा बदल गया है। इसमें फ‍िनिश के साथ थोड़ा सजावट दिखाई गई है। इससे फोन में प्रीमियम फील मिलेगा। 

इससे पहले DCS ने बताया था कि iQOO Neo 10 Pro में कर्व्‍ड के बजाए फ्लैट डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। जो 144 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर लगाया जा सकता है और यह अधिकतम 16 जीबी रैम ऑफर करेगा। 

रिपोर्टों के अनुसार, फोन में डुअल कैमरा सिस्‍टम दिया जा सकता है, जिसे 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा लीड करेगा। उसे एक और 50 एमपी का कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन में 16 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा दिए जाने की उम्‍मीद है। फोन में मेटल फ्रेम के बजाए प्‍लास्टिक फ्रेम दिया जा सकता है और अल्‍ट्रासोनिक इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्‍मीद है।

वहीं, iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1.5K रहेगा। उसमें भी 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। 16 जीबी तक रैम दी जाएगी और अधिकतम स्‍टोरेज 512 जीबी होगा। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। उसके साथ 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा होने की उम्‍मीद है। फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में मिलेगा। iQOO Neo 10 रन करेगा लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर, जिस पर OriginOS 5 की लेयर होगी। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 2 का नया वर्जन जल्द होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  2. 11 महीने तक 24GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स के साथ BSNL लाई धमाकेदार प्लान
  3. Samsung Galaxy M17 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: कौन सा किफायती फोन है बेस्ट
  4. WhatsApp पर चुपचाप चैट में फोटो या लिंक देखने का आसान तरीका, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक
  5. अपने फोन में ये सेटिंग्स ऑन कर ली तो कभी लीक नहीं होगा पासवर्ड!
  6. Flipkart दिवाली सेल: 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का 50MP मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  7. iPhone Air की 'हवा' मार्केट में हुई सुस्त, Apple घटाएगी फोन का प्रोडक्शन!
  8. iPhone 17 दिवाली ऑफर! यहां मिल रहा Rs 6 हजार तक सस्ता, ऐसे लागू होगा डिस्काउंट
  9. BSNL कर रही रिकवरी, 9 करोड़ से ज्यादा हुए कस्टमर्स
  10. iQOO 15 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »