iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5G अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
iQOO Neo 10R 5G में 8GB रैम मिलती है।
Photo Credit: iQOO
iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5G अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस दौरान ई-कॉमर्स साइट कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से बचत प्रदान कर रही है। ग्राहक अतिरिक्त बचत के लिए पुराना या मौजूदा फोन भी एक्सचेंज में दे सकते हैं। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6400mAh की बैटरी दी गई है। आइए iQOO Neo 10R 5G पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अमेजन iQOO Neo 10R 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Scapia Federal बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट (1250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 25,649 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देकर 25,550 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी