iQOO Neo 10 सीरीज के लॉन्च में अब बहुत कम समय बचा है। स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में 29 नवंबर को दस्तक देगी। रोचक बात इसके कैमरा के बारे में सामने आ रही है। iQOO Neo 10 में कथित तौर पर वही कैमरा देखने को मिलेगा जो कि Vivo X200 में दिया गया है। Vivo X200 कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जिसे कुछ समय पहले ही पेश किया गया है। तो क्या iQOO Neo10 में और भी स्पेसिफिकेशंस हैं जो वीवो के फ्लैगशिप फोन से मिलते हैं? आइए जानते हैं।
iQOO Neo 10 का लॉन्च 29 नवंबर के लिए निर्धारित है। लॉन्च से पहले सीरीज के बारे में बड़ी जानकारी मिली है। Weibo पर फोन का टीजर कंपनी ने जारी (
via) किया है। इस फोन में Sony IMX921 कैमरा सेंसर होगा जिसकी पुष्टि कंपनी ने की है। यह वही सेंसर है जो Vivo X200 में भी दिया गया है। इसमें कस्टम डिजाइन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी देखने को मिलेगी। कंपनी ने फोन के कुछ सैम्पल भी शेयर किए हैं। कैमरा सैम्पल प्रभावित करने वाले लग रहे हैं। इसके अलावा और भी कई धांसू फीचर्स यहां देखने को मिल सकते हैं।
iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट होगा और यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, Neo10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज होगी।
इसके अलावा फोन में इन-हाउस Q2 चिप भी होगी। यह गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। इसकी मदद से सुपर रिजॉल्यूशन और फ्रेम रेट इंटरपोलेशन अचीव किया जा सकेगा। दोनों ही मॉडल्स में 8T LTPO डिस्प्ले पैनल होंगे। इनमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट होगा। iQOO Neo 9 सीरीज से यह अपग्रेड होगा। सीरीज में तीन कलर देखने को मिल सकते हैं। जिनमें Extreme Shadow Black, Rally Orange और Chiguang White शामिल होंगे। फोन में 6,100mAh की बैटरी होगी। डिवाइस की मोटाई 7.99mm और वजन 199 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।