हाल ही में दो वीवो स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2425A और V2426A के साथ 3C और MIIT जैसे चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स पर देखा गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों फोन iQOO Neo 10 सीरीज का हिस्सा हैं, जो इस महीने के आखिर में लॉन्च होने वाले हैं। दोनों फोन गीचबेंच पर भी नजर आए, जहां चिपसेट और अन्य स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हुई। यहां हम आपको iQOO Neo 10 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO Neo 10, Neo 10 Pro आए गीकबेंच पर नजर
स्क्रीनशॉट में V2425A और V2426A मॉडल नंबर वाले फोन में मिलने वाले चिपसेट के नाम का साफ खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, उपलब्ध CPU और GPU डिटेल्स से यह पुष्टि हुई है कि V2425A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट है, जबकि V2426A में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 है।
यह कहा जा सकता है कि V2425A मॉडल नंबर iQOO Neo 10 का है, जबकि V2426 मॉडल नंबर Neo 10 Pro का है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, दोनों फोन में 16GB RAM मिलेगी और दोनों मॉडल एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पिछले साल का चिपसेट है, वहीं डाइमेंशिटी 9400 एक नया प्रोसेसर है, जिसे पहले Vivo X200 सीरीज में दिया गया था।
अफवाहों के अनुसार,
iQOO Neo 10 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं Neo 10 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। सिक्योरिटी के लिए Neo 10 में ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है, जबकि Neo 10 Pro में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट है। दोनों फोन बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए Q2 सुपरकंप्यूटिंग चिप से लैस हैं। दोनों फोन में 6,100mAh की बैटरी होगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का सपोर्ट करेगी। ये आगामी सीरीज 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।