केजीआई विश्लेषक मिंग शी कुओ ने अपने क्लाइंट को लिखे एक नए नोट में आईफोन 8 के बारे में कुछ नई बातों का अनुमान लगाया है। अपने नोट में, कुओ ने कहा कि आईफोन 8 में फुल स्क्रीन डिज़ाइन के चलते होम बटन नहीं दिया जाएगा। आईफोन में डिस्प्ले के नीचे एक वर्चुअल ऑलवेज बटन लाने की तैयारी है और होम बटन के हट जाने के बाद बची हुई जगह का इस्तेमाल इसी फ़ीचर के लिए होगा।
अभी 'फंक्शन एरिया' के बारे में बहुत ज्यादा पता नहीं चला है लेकिन कुओ का कहना है कि ऐप्पल स्टेटिक सिस्टम कंट्रोल के साथ एक ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले पेश करेगी। इस नोट से पता लगता है कि आईफोन 8 से स्टेटिक डिस्प्ले में वीडियो देखते या गेम खेलते समय एक्टिव डिस्प्ले पर स्विच करने की क्षमता भी दी जा सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में ऐप्पल ने कुछ नहीं पता है और ये सभी जानकारी अनुमान पर ही आधारित है।
इसके अलावा, कुओ ने
नोट में बताया कि आईफोन 8 में 5.8 इंच ओलेड स्क्रीन होगा। लेकिन इसे आईफोन 7 के 4.7 इंच की तरह ही दिया जाएगा। ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि ऊपर व नीचे दिए जाने वाले बेज़ेल अब नहीं है और इससे आईफोन 8 में ज्यादा जगह मिलेगी।
कुओ ने यह भी बताया कि आईफोन 8 में टच आईडी सेंसर नहीं होगा। और कुओ का मानना है कि आईफोन 8 में 'डिवाइस की सुरक्षा के लिए नया बायो रिकगनिशन और ऐप्पल पे ऑथेंटिकेशन ड्यूटीज़ होंगी।' इससे पहले भी पिछली ख़बरों में दावा किया गया था कि ऐप्पल एक नई 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी पेश करेंगी जो कि डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और स्क्रीन ही फिंगरप्रिंट की पहचान कर पाएगी। हाल ही में एक पेटेंट भी पब्लिश किया गया था, जिसमें इन ख़बरों पर मुहर लगाते हुए आईफोन 8 में इस फ़ीचर के होने की बात कही गई थी। हालांकि, फोन में टच आईडी सेंसर अब नहीं होगा।
पिछले दावों की तरह ही कुओ ने बताया है कि आईफोन 8 के ओलेड वेरिएंट की कीमत 1,000 डॉलर के आसपास होगी। इसकी वज़ह उत्पादन लागत में 50 से 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी होना है। एलसीडी स्क्रीन वेरिएंट की कीमत कम होगी।