ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन की लोकप्रियता को भुनाने के मकसद से टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन को ग्राहकों को बेहद ही सस्ते दरों में उपलब्ध कराया है। इन स्मार्टफोन को कॉन्ट्रेक्ट पर क्रमशः 19,990 और 30,792 रुपये की डाउनपेमेंट पर उपलब्ध कराया गया है। ऑफर के तहत, ग्राहकों को टेलीकॉम कंपनी का नया पोस्टपेड प्लान लेना होगा। इसमें कंपनी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग और मुफ्त डेटा (प्लान पर निर्भर) भी देगी।
एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर अभी सिर्फ नोएडा और कर्नाटक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। गैजेट्स 360 को एयरटेल के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इन क्षेत्रों में अभी इस प्लान की टेस्टिंग चल रही है।
एयरटेल के नए और मौजूदा ग्राहक ‘आईफोन फॉर लाइफ’ प्लान चुन सकते हैं। इसके लिए आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस के लिए डाउन पेमेंट करना होगा। बाकी राशि का भुगतान बजाज फाइनेंस लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। ग्राहकों के पास तीन पोस्टपेड प्लान में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। और वे अपनी चाहत के हिसाब से प्लान स्विच कर सकते हैं। ग्राहकों को कम से कम एक साल के लिए ‘आईफोन फॉर लाइफ’ प्लान का सब्सक्रिप्शन एक्टिव रखना होगा।
(जानें:
आईफोन 7 प्लस बनाम आईफोन 7)
इसके बाद ग्राहक एक साल के लिए इस प्लान से पूरी तरह से बंध जाएंगे। ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट नहीं कर सकेंगे। उनके पास 'आईफोन फॉर लाइफ' प्लान बंद करने की भी सुविधा नहीं होगी, ना ही सेवाएं रद्द की जा सकेंगी और ना ही फोन या प्लान को किसी और शख्स के नाम पर ट्रांसफर करना संभव होगा। हालांकि, वे अगर चाहें तो बजाज फाइनेंस को कर्जे की राशि का भुगतान कर सकते हैं।
एक साल पूरा होने के बाद आईफोन 7 के ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे। वे चाहें तो आईफोन के नए वर्ज़न में अपग्रेड कर सकते हैं, या फिर एकमुश्त राशि जमा करके हैंडसेट को अपना बना सकते हैं। एयरटेल ने ये ऑफर पेश किए हैं।
अगर कोई ग्राहक एक साल बाद एयरटेल स्टोर जाकर आईफोन 7 नहीं लौटाता है, या फिर अपग्रेड नहीं कराता है तो बजाज फाइनेंस अपने आप ही 13वें महीने में उस ग्राहक के अकाउंट से कर्जे की राशि को अपने आप ही डेबिट कर लेगी। इसके बाद यूज़र आईफोन को अपने पास रख सकते हैं।
हालांकि, एयरटेल ने अभी यह साफ नहीं किया है कि 'आईफोन फॉर लाइफ' सब्सक्राइबर को अगले साल नए आईफोन में अपग्रेड करने के लिए कितनी रकम चुकानी पड़ेगी। आईफोन 7 या आईफोन 7 प्लस यूनिट के क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में एयरटेल के पास यूज़र को अपग्रेड नहीं देने का विकल्प रहेगा। अगर यूज़र द्वारा लौटाए गए आईफोन यूनिट का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त है या खो गया है तो कंपनी अपग्रेड देने से इनकार कर सकती है।
आईफोन 7 या 7 प्लस को लौटाने या अपग्रेड कराने के लिए ग्राहकों को एक साल पूरे होने के 30 दिनों के अंदर एयरटेल स्टोर जाना होगा। इसके बाद वे अपनी चाहत का पोस्टपेड प्लान चुन सकते हैं। अगर ग्राहक पोस्टपेड प्लान के बारे में नहीं बताते हैं तो कंपनी पिछले साल वाले ही प्लान को सस्ते दरों में मुहैया कराएगी। एयरटेल वेबसाइट के मुताबिक, 1,999 रुपये का प्लान 1,199 रुपये का हो जाएगा। 2,499 रुपये वाले प्लान के लिए 1,599 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्लान के लिए 1,999 रुपये प्रति माह देना पड़ेगा।
‘आईफोन फॉर लाइफ’ प्लान के साथ एयरटेल के किसी अन्य ऑफर का फायदा नहीं उठाया जा सकेगा।
गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो ने भी 7 अक्टूबर को आईफोन यूज़र के लिए
15 महीने के लिए मुफ्त कॉलिंग और 4जी डेटा की घोषणा की थी। इन ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा 31 दिसंबर 2017 तक लागू होगी।
इस ऑफर के तहत, यूज़र को जियो के 1,500 रुपये के मासिक प्लान के फायदे मिलेंगे। यह अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल के साथ आता है। 20 जीबी 4जी डेटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डेटा, जियो हॉट-स्पॉट से 40 जीबी वाई-फाई डेटा, अनिलिमिटेड एसएमएस और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी इस ऑफर का हिस्सा हैं। रिलायंस जियो ने इन सेवाओं की कीमत 18,000 रुपये बताई है। वहीं, इंटरप्राइज़ ग्राहकों को 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
इस साल भी आईफोन मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे- 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। आईफोन 7 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 60,000 रुपये है, जबकि 128 जीबी मॉडल की 70,000 रुपये। और 256 जीबी वाला वेरिएंट 80,000 रुपये में मिलेगा। आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी मॉडल का दाम 72,000 रुपये है। आईफोन 7 प्लस का 128 जीबी मॉडल 82,000 रुपये में मिलेगा और 256 जीबी मॉडल के लिए 92,000 रुपये खर्चने पड़ेंगे।