ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने आरोप लगाया है कि आईफोन 7 के कारण उसके हाथ जल गए। ऑस्ट्रेलियाई महिला ने फेसबुक के जरिए पूरी घटना का ब्योरा दिया। महिला का दावा है कि उसने हाल ही में आईफोन 7 खरीदा था और वह फोन को चार्ज में लगाकर उसी पर सो गई।
मेलनी टैन पैलेज़ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मैंने हाल ही में ऐप्पल
आईफोन 7 खरीदा था। फोन को चार्ज करने के दौरान मैं गलती से उसपर हाथ रखकर सो गई। कुछ देर बाद दर्द, चुभन और सांस फूलने के कारण मेरी नींद खुली।"
ज्ञात हो कि यह वाकया पिछले महीने का है। पैलेज़ का दावा है कि उसने इस दुर्घटना की जानकारी ऐप्पल की एग्ज़ीक्यूटिव टीम को वेबसाइट के जरिए दी थी। ऐप्पल ने उस आईफोन 7 को आंतरिक टेस्टिंग के लिए मंगा लिया है, लेकिन पैलेज़ को अभी तक कंपनी के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है।
पैलेज़ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने दुर्घटना के बाद में कार्रवाई की उम्मीद से ऐप्पल को कई बार चिट्ठी लिखी। लेकिन क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया। कार्रवाई में हो रही देरी के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई महिला ने घटना को सार्वजनिक करने का फैसला किया। जैसे ही पैलेज़ के खुलासे को स्थानीय मीडिया में जगह मिली, ऐप्पल हरकत में आ गई।
गौर करने वाली बात है कि आईफोन के कारण जलने का यह पहला मामला नहीं है। इस साल की शुरुआत में पिछले पॉकेट में आईफोन 6 फटने के कारण न्यू साउथ वेल्स का एक शख्स बुरी तरह से जल गया था। उस शख्स को स्किन की सर्जरी करानी पड़ी थी।