टीएफ सिक्योरिटीज इंटरनेशनल के विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, Apple इस साल के आखिर में लॉन्च होने वाले कथित प्रो मॉडल, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में एक एडवांस कैमरा सेटअप लैस करेगा। जिसको लेकर दावा है कि इस साल के प्रो मॉडल के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पर अपग्रेड करेगा। वहीं iPhone 16 Pro टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो कैमरा सेटअप से लैस होगा जो कि iPhone 15 Pro Max में दिया गया है। कंपनी iPhone 17 सीरीज को अपग्रेडेड सेल्फी कैमरे से लैस भी कर सकती है। आइए आगामी आईफोन में होने वाले अपग्रेड के बारे में जानते हैं।
एक मीडियम
पोस्ट में कुओ ने कहा है कि
एप्पल, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 12 मेगापिक्सल सेंसर से 48 मेगापिक्सल सेंसर में अपग्रेड करेगा। हार्डवेयर अपग्रेड से iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में फोटो क्वालिटी में सुधार होगा।
विश्लेषक का कहना है कि ताइवान बेस्ड जीनियस इलेक्ट्रॉनिक ऑप्टिकल
iPhone 16 Pro मॉडल में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का एक प्रमुख सप्लायर होगा। वहीं कंपनी छोटे iPhone 16 Pro मॉडल के लिए टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस का प्रोडक्शन भी करेगी, जिससे ऑप्टिकल जूम परफॉर्मेंस बड़े Pro मॉडल के बराबर होगा।
Apple ने बीते साल
iPhone 15 Pro को एक एडवांस टेलीफोटो कैमरे से लैस किया था जो 5x तक ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। पिछली लीक से पता चला था कि iPhone 16 Pro भी समान कैमरा हार्डवेयर से लैस होगा जो समान फंक्शन प्रदान करता है। कुओ के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.27-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है, जिससे नया आईफोन आने पर अपग्रेड करने के लिए ज्यादा यूजर्स प्रेरित होंगे।
कुओ ने यह भी बताया है कि Apple iPhone 17 सीरीज को एक नए सेल्फी कैमरे के साथ 5P लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा से 6P लेंस के साथ 24 मेगापिक्सल कैमरे में अपग्रेड करेगा, जिससे फोटो क्वलिटी में काफी सुधार होगा। कुओ का कहना है कि iPhone में फ्रंट कैमरे के प्राइमरी सप्लायर के तौर पर जीनियस के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, क्योंकि 6P लेंस की कीमत 5P लेंस के मुकाबले में 100 प्रतिशत से 120 प्रतिशत ज्यादा है।