iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max आज होंगे भारत में लॉन्च, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव

iPhone 16 Series India Launch Today: Apple Glowtime इवेंट भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे सैन फ्रांसिस्को में कंपनी के हेडक्वार्टर Apple पार्क में आयोजित किया जाएगा।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 9 सितंबर 2024 11:08 IST
ख़ास बातें
  • iPhone 16 में iPhone 11 जैसा डिजाइन मिल सकता है।
  • iPhone 16 Plus बड़ी स्क्रीन चाहने वालों के लिए डिजाइन किया गया है।
  • iPhone 16 Pro और Pro Max में सबसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

iPhone 16 Series India Launch Today: iPhone 16 में 6.1 इंच की XDR OLED डिस्प्ले होगी।

Photo Credit: Apple

iPhone 16 Series आज लॉन्च (iPhone 16 Pro Max Launch India Today) होगी। कंपनी इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी। Apple Glowtime इवेंट भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे सैन फ्रांसिस्को में कंपनी के हेडक्वार्टर Apple पार्क में आयोजित होगा। Apple नए आईफोन के अलावा Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च कर सकता है। इवेंट में खास ध्यान iPhones पर Apple Intelligence पर रहेगा। आइए एप्पल के इस इवेंट (iPhone 16 Camera Details) के बारे में विस्तार से जानते हैं। भारत में iPhone 16 का प्राइस (iPhone 16 Price In India) कितना होगा, इसके लिए आपको आज रात का इंतजार करना होगा।  
 

iPhone 16 Series How To Watch Live Event

Apple Glowtime इवेंट भारतीय समय के अनुसार, रात 10.30 बजे सैन फ्रांसिस्को में कंपनी के हेडक्वार्टर Apple पार्क में आयोजित किया जाएगा। आगामी लॉन्च इवेंट को Apple के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 


iPhone 16 Series Price (Expected)

iPhone 16 के लॉन्च से पहले इसके प्राइस भी लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 के 128जीबी मॉडल की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) हो सकती है। iPhone 16 Plus को भी 899 डॉलर (लगभग 75,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 Pro को 1,099 डॉलर (लगभग 92,000 रुपये) की शुरुआती कीमत और iPhone 16 Pro Max को 11,99 डॉलर (लगभग 1,00,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 


iPhone 16 Battery

iPhone 16 में कितनी बैटरी होगी इसको लेकर भी इंटरनेट का बाजार गर्म है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 में 3,561mAh, iPhone 16 Plus में 4,006mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं इसके अपर मॉडल iPhone 16 Pro में 3,577mAh और iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh बैटरी हो सकती है। iPhone 16 सीरीज के ये नए डिवाइस 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। 


iPhone 16 Pro Made in India! 

iPhone 16 Pro को लेकर खबर है कि इसका प्रॉडक्शन भारत में ही किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है और ग्लोबल लॉन्च के साथ ही मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी।
         

Apple Intelligence Features

Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में Apple इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की घोषणा की थी। उस दौरान कंपनी ने बताया था कि नए iPhone पर Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट फ्री में उपलब्ध होगा। यह 16 सीरीज और मौजूदा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max और M1 या बाद के वर्जन वाले iPad और Mac पर चलेगा।

Apple, एप्पल इंटेलिजेंस की शुरुआत के साथ सिरी में काफी बदलाव कर रहा है। Apple का कहना है कि यह सिरी के लिए नए युग की शुरुआत होगी। Apple ने कहा है कि एआई के साथ सिरी ज्यादा नेचुरल, प्रासंगिक और पर्सनलाइज हो जाएगा। एप्पल के इस इवेंट का नाम It's Glowtime है जो कि iPhones में आने वाले बदलावों का प्रतीक है। iPhones में नए एप्पल इंटेलिजेंस के आने के साथ OpenAI का ChatGPT इंटीग्रेशन भी मिलेगा। आईफोन में ChatGPT-4o सपोर्ट जोड़ा जाएगा और Google, Anthropic और अन्य AI प्लेटफॉर्म से चैटबॉट भी शुरू किए जाएंगे।


Advertisement
iPhone 16 Series

Apple अपनी आगामी आईफोन लाइनअप में चार मॉडल पेश करेगा, जिसमें iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max शामिल हैं। सभी आईफोन नए A18 Pro चिपसेट से लैस होंगे। सभी मॉडल हाई परफॉर्मेंस के साथ यूनिक फीचर्स प्रदान करेंगे।

iPhone 16 में iPhone 11 जैसा डिजाइन मिल सकता है, जिसमें कैप्सूल साइज के मॉड्यूल में वर्टिकल कैमरा है। सफेद, काला, नीला, हरा और गुलाबी जैसे कलर्स में उपलब्ध होने के साथ iPhone 16 पुराने डिजाइन के साथ नई फील प्रदान करता है। कैमरा सिस्टम iPhone 15 जैसा है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
Advertisement

iPhone 16 Plus को बड़ी स्क्रीन की चाह रखने वालों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कि स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए बेस्ट है। हालांकि इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान कई फीचर्स हैं, जिनमें कैमरा सिस्टम भी शामिल है। यह अपनी बड़े डिस्प्ले के साथ अलग दिखता है। हालांकि, इसमें पिछले साल के मॉडल के मुकाबले में बैटरी लगभग 9 प्रतिशत कम होने की उम्मीद है।

iPhone 16 Pro और Pro Max में सबसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जिसमें एक महत्वपूर्ण कैमरा अपग्रेड भी शामिल है। अल्ट्रा वाइड लेंस 12 मेगापिक्सल से 48 मेगापिक्सल तक पहुंच जाता है, जो बेहतर फोटो क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा बैटरी लाइफ में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे यूजरस लंबे समय तक डिवाइस का आनंद ले सकेंगे। एक नया डेजर्ट टाइटेनियम कलर अपने मैट फिनिश के साथ प्रीमियम मॉडल को अलग बनाता है।


Advertisement
Apple Watch Series 10, AirPods 4

Apple Watch Series 10 में बड़ी डिस्प्ले साइज के साथ एक स्लीक, स्लिम डिजाइन दिया जाएगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मौजूदा 41mm मॉडल 45mm तक बढ़ सकता है, जबकि 45mm वर्जन 49mm तक बढ़ सकता है। Apple Watch के हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स में अपग्रेड मिलने की संभावना है।

Apple इस इवेंट में AirPods को अपग्रेड कर सकता है। इन नए ईयरबड्स में छोटे स्टेम्स के साथ एक एडवांस डिजाइन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा AirPods 4 यूएसबी-सी चार्जिंग पर स्विच कर सकता है। AirPods 4 में ANC फीचर मिल सकता है जो कि पहले AirPods Pro में ही दिया गया था।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI एंप्लॉयी को Facebook के फाउंडर ने दी 1600 करोड़ की सैलरी!
  2. Xiaomi डिवाइसेज हो रहे Android 16 में अपग्रेड, जानें रिलीज तारीख से लेकर नए फीचर्स तक, किन फोन को मिलेगा अपडेट?
  3. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  4. Flipkart Goat Sale: 30 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन पर गजब डिस्काउंट,इतनी गिरी कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200 FE vs Oppo Reno 14 Pro 5G vs OnePlus 13s: किस फोन ने मारी बाजी?
  2. Xiaomi डिवाइसेज हो रहे Android 16 में अपग्रेड, जानें रिलीज तारीख से लेकर नए फीचर्स तक, किन फोन को मिलेगा अपडेट?
  3. AI एंप्लॉयी को Facebook के फाउंडर ने दी 1600 करोड़ की सैलरी!
  4. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  5. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  6. लंबे इंतजार के बाद कल मुंबई में शुरू होगा Elon Musk की टेस्ला का भारत में पहला शोरूम
  7. Vivo के X Fold 5 के लॉन्च से लेकर Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  8. Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, यूजर्स को होगा फायदा!
  9. Amazon Prime Day Sale: Apple, Asus और Dell के बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट
  10. Amazon Prime Day Sale: Canon, Epson और HP के प्रिंटर्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.