Apple ने हाल ही में मीडिया इनवाइट्स के जरिए 14 सितंबर को आयोजित होने वाले 'California Streaming' इवेंट की जानकारी दी है। इस इवेंट में iPhone 13 सीरीज़ और कई अन्य डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन आईफोन 13 सीरीज़ के लॉन्च से पहले अब iPhone 14 सुर्खियों में आ गया है। जी हां, लेटेस्ट लीक में कथित रूप से iPhone 14 के रेंडर्स सामने आए हैं। खास बात यह है कि ली आईफोन 14 के रेंडर्स में iPhone 4 जैसा डिज़ाइन देखने को मिला है। इसके अलावा नए आईफोन को दो बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाने वाला है, वो हैं होल-पंच सेल्फी कैमरा कटआउट और रियर कैमरा बम्प की गैरमौजूदगी।
Front Page Tech(FPT) यूट्यूब चैनल के
एपिसोड 1073 में iPhone 14 का एक्सल्यूसिव फर्स्ट लुक दिखाया गया है। इन रेंडर्स को लेकर कहा गया है कि यह आंतरिक सूत्रों द्वारा प्रदान की गई तस्वीरों के डिज़ाइन पर आधारित है। रेंडर्स की बात करें तो यह नए और पुराने डिज़ाइन का मिक्स-एंड-मैच हैं। कुछ
रिपोर्ट्स में इसे iPhone 14 (Pro Max) कहा जा रहा है। डिज़ाइन की बात करें, तो नए आईफोन 14 में कथित रूप से दो बड़े बदलाव दिए जाने वाले हैं।
पहला बड़ा बदलाव है सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन की जगह होल-पंच कैमरा कटआउट देना। वहीं, दूसरी बदलाव है रियर कैमरा बम्प की गैरमौजूदगी। आईफोन के पहले मॉडल्स में बड़े से कैमरा मॉड्यूल में कैमरा बम्प दिया जाता आया है, लेकिन लगता है आईफोन 14 के साथ इस प्रथा को खत्म कर दिया जाएगा।
वहीं, फोन के वॉल्यूम बटन के डिज़ाइन की बात करें, तो यह आपको iPhone 4 की याद दिलाएगा जो कि सर्कुलर हैं। बता दें, iPhone 12 सीरीज़ में कैप्सूल आकार के वॉल्यूम बटन दिए गए थे। फोन की स्पीकर ग्रिल भी आईफोन 4 की तरह ही है, लेकिन बड़ा फोन होने की वजह से ये थोड़ी लम्बी है।
फिलहाल Apple द्वारा iPhone 14 को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है, ऐसे में यह खबर केवल अफवाह मात्र भी साबित हो सकती है।