iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक

iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max Specifications: आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं, जानें इनके बारे में।

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक

Photo Credit: Twitter / Ben Geskin

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक

विज्ञापन
iPhone 11 Series से 10 सितंबर को पर्दा उठाया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स के शुरुआती वेरिएंट की कीमत भी लीक हो गई है। इतना ही नहीं, यह भी पता चला है कि आईफोन 11 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे और 20 सितंबर से ये हैंडसेट रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे।
 

iPhone 11 specifications, कीमत (लीक)

MyDrivers की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 11 में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 828 x 1,792 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 326 पिक्सल प्रति इंच है। कहा जा रहा है कि iPhone XR के अपग्रेड वर्जन आईफोन 11 में 3डी टच और Apple पेंसिल सपोर्ट भी नहीं होगा।

इसके अलावा फोन में ऐप्पल के इन-हाउस ए13 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है। फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 256 जीबी और तीसरा 512 जीबी स्टोरेज के साथ। आईफोन के दो कलर वेरिएंट उतारे जा सकते हैं, पर्पल और ग्रीन। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर हो सकते हैं।
nofs8nps

iPhone 11 Series में हो सकता है रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
Photo Credit: Totalleecase.com



ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया जा सकता है और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 पर निर्भर होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,110 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। iPhone 11 Price की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है।
 

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max specifications, कीमत (लीक)

iPhone XS के अपग्रेड वर्जन आईफोन प्रो में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1,125 x 2,436 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 458 पिक्सल प्रति इंच है। iPhone XS Max के अपग्रेड वर्जन आईफोन 11 प्रो मैक्स में 6.5 इंच का ओलेड डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन 1,242 x 2,688 पिक्सल हो सकता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी भी 458 पिक्सल प्रति इंच है।

दोनों ही फोन ए13 चिपसेट और 6 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 256 जीबी और तीसरा 512 जीबी स्टोरेज के साथ।  iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max दोनों ही हैंडसेट में 3डी टच फीचर नहीं मिलेगा लेकिन इनमें यूज़र को ऐप्पल पेंसिल सपोर्ट मिल सकता है।

दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है और इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में 12 मेगापिक्सल के सेंसर हो सकते हैं। आईफोन 11 प्रो में जान फूंकने के लिए 3,190 एमएएच की बैटरी तो वहीं आईफोन 11 प्रो मैक्स में 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। दोनों ही फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और वाी-फाई 6 सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

iPhone 11 Pro Price की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 72,000 रुपये) और iPhone 11 Pro Max Price की शुरुआती कीमत  1,099 डॉलर (लगभग 79,000 रुपये) हो सकती है। तीनों ही Apple iPhone 2019 यूएसबी-टाइप सी पोर्ट से लैस हो सकते हैं।
 

iPhone 11 pre-order और सेल की तारीख (लीक)

MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 11 सीरीज़ प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हो सकते हैं। इसके अलावा आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू हो सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »