इंटेक्स (Intex) ने एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने 4,690 रुपये में नया एक्वा सेंस 5.0 (Aqua Sense 5.0) हैंडसेट पेश किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया है जिसमें इसकी कीमत भी जानकारी दी गई है। फिलहाल हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर Intex की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है।
Aqua Sense 5.0 एक डुअल सिम (3G+2G) सपोर्ट डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट (Android 4.4.2 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच (540x960 pixels) का qHD IPS डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.2GHz quad-core Spreadtrum (SC7731) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 512MB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का। Aqua Sense 5.0 स्मार्टफोन का रियर कैमरा सीन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन, पनोरमा, जीयो-टैगिंग, बेस्ट शॉट, स्माइल शॉट और HDR फीचर के साथ आएगा।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Aqua Sense 5.0 में 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ फीचर के लिए सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी है। लिस्टिंग के मुताबिक, बैटरी 10 घंटे का टॉक टाइम और 230 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। फोन का डाइमेंशन 145.5x73x8.9mm है और वज़न 160 ग्राम। डिवाइस के ब्लैक, शैंपेन और व्हाइट कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेंगे।
Intex Aqua Sense 5.0 में 22 भाषाओं के सपोर्ट मौजूद है। Intex Play, Intex Service, Myntra, Newshunt, Quikr और Opera Mini ऐप डिवाइस पर प्रीलोडेड होंगे। कंपनी का कहना है कि यह हैंडसेट FOTA (फर्मवेयर ऑवर द एयर) अपडेट को सपोर्ट करता है।
आपको बता दें कि Intex ने मंगलवार को
Cloud Pace स्मार्टफोन 6,999 रुपये में
लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ShopClues पर उपलब्ध होगा।