पिछले कुछ समय से बाज़ार में अफवाह थी कि Infinix मोबाइल ब्रांड एक सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। अब, अफवाहों पर पानी डालते हुए इनफिनिक्स ने 160W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस अपने कॉन्सेप्ट फोन की घोषणा कर दी है। Infinix Concept Phone 2021 देखने में कुछ हद तक ZeroX स्मार्टफोन जैसा ही है। स्मार्टफोन देखने में काफी आकर्षक लगता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत जबरदस्त 160W फास्ट चार्जिंग है। Infinix का दावा है कि इतना आउटपुट चार्जिंग स्पीड 4000mAh क्षमता की बैटरी को 0 से 100% तक सिर्फ 10 मिनट में चार्ज कर सकता है। कंपनी ने इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए 160W फास्ट चार्जिंग से लैस कॉन्सेप्ट मोबाइल फोन की
घोषणा की है। अपनी इस टेक्नोलॉजी को कंपनी Ultra Flash Charge System कह रही है। इस टेक्नोलॉजी को 8C बैटरी के ऊपर बनाया गया है। Infinix का कहना है कि बैटरी 6C बैटरी की तुलना में 18% कम आंतरिक प्रतिरोध देती है। इसके अलावा, कंपनी ने Infinix Concept Phone 2021 पर एक सुपर चार्ज पंप शामिल किया है, जो USB-C पोर्ट के जरिए डिवाइस में जाने वाले वोल्टेज को बैटरी में जाने वाले वोल्टेज में परिवर्तित करता है। कंपनी ने फास्ट चार्जिंग को केवल वायर्ड चार्जिंग तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इनफिनिक्स कॉन्सेप्ट फोन में 50W तक फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है। हालांकि यह फीचर कंपनी के कुछ मौजूदा मॉडल में पहले से शामिल है।
जैसा कि हमने बताया, कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। Infinix Concept Phone 2021 में 6.67-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह 88 डिग्री कर्व्ड पैनल है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। पीछे की तरफ एक ग्लास पैनल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस फ्लैगशिप कॉन्सेप्ट डिवाइस के बैक पैनल पर रंग बदलने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यूज़र के पास इसे बंद करने का विकल्प होगा। पूरे बैक पैनल पर बड़ा 'Now' शब्द फैला हुआ है। इस शब्द के बीच में 'O' अक्षर में एक लाइट लगी है, जो डिवाइस के चार्ज होने पर चमकती है। वहीं, इनकमिंग कॉल या इस तरह की अन्य एक्टिविटी होने पर पूरा रियर पैनल सिल्वर-ग्रे से लाइट ब्लू रंग में बदलता है।
फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 8MP पेरिस्कोप लेंस से लैस आता है, जिसका व्यास 135mm है। यह 60x डिज़िटल ज़ूम देता है। दो अन्य सेंसर के कॉन्फिगरेशन के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर होल-पंच कटआउट दिया गया है। सेल्फी कैमरा के रिज़ॉल्यूशन या लेंस को लेकर भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
फोन कब लॉन्च होगा, फिलहाल इसके ऊपर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। डिवाइस कॉन्सेप्ट फोन के रूप में घोषित किया गया है, इसलिए इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद कम है।