Huawei Y6 Pro (2019) की कीमत का हुआ खुलासा

हुवावे वाई6 प्रो (2019) को फिलिपिंस में 6,990 पीएचपी (करीब 9,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 14 फरवरी 2019 11:53 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Y6 Pro (2019) में एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 है
  • हुवावे वाई6 प्रो (2019) में 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर है
  • Huawei Y6 Pro (2019) की बैटरी 3,020 एमएएच की है
Huawei ने बीते महीने ही अपने नए स्मार्टफोन Huawei Y6 Pro (2019) को श्रीलंका में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत नहीं बताई गई थी। लेकिन अब इसका खुलासा फिलिपिंस में हो गया है। इसे दो रंग में उपलब्ध कराया गया है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। Huawei Y6 Pro में वाटरड्रॉप नॉच, एक रियर कैमरा, लो-लाइट फेस अनलॉक सपोर्ट और एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 है। फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र आ रहा है। लगता है कि हैंडसेट में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक का ही सपोर्ट है। गौर करने वाली बात है कि श्रीलंका में लॉन्च किए जाने के दौरान प्रोसेसर के बारे में भी नहीं पता चल सका था। इसका खुलासा भी हो गया है।
 

Huawei Y6 Pro (2019) की कीमत

फिलिपिंस मीडिया Dugompinoy की रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे वाई6 प्रो (2019) को फिलिपिंस में 6,990 पीएचपी (करीब 9,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। यह मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा।

डिवाइस को पहले श्रीलंका में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में ड्यूड्रॉप नॉच और बॉटम चिन नज़र आ रहा है। पिछले हिस्से पर सिंगल कैमरा सेटअप है। Huawei का लोगो रियर पैनल के निचले हिस्से पर है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। निचले हिस्से पर दो स्पीकर ग्रिल हैं। 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप पर है। वॉल्यूम और पावर बटन स्मार्टफोन के दायीं तरफ हैं।
 

Huawei Y6 Pro (2019) स्पेसिफिकेशन

Huawei Y6 Pro (2019) में एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 है। इसमें 6.09 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है जो 87 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Huawei ने वाई6 प्रो (2019) में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर दिया है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। फेस अनलॉक और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। Huawei Y6 Pro (2019) की बैटरी 3,020 एमएएच की है और यह एआई पावर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है।

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई हॉट स्पॉट शामिल हैं। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और SAR सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.28x73.5x8.0 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।
Advertisement

 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.09 इंच

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

3020 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 9.0 Pie

रिज़ॉल्यूशन

720x1520 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Huawei
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6 हजार रुपये तक सस्ता हुआ Motorola G85 5G फोन, Flipkart ने निकाला धांसू ऑफर
  2. Google के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रहा 73 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, कीमत हुई अब तक सबसे कम
  3. 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 के पार, एयर प्यूरीफायर पर बेस्ट डील, घर पर करेंगे प्रदूषण से बचत
  2. 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
  3. AQI चेक करने के लिए ऐप नहीं? मोबाइल में पहले से मौजूद हैं ये ऑप्शन
  4. OnePlus 15R के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 7400mAh बैटरी के साथ आएगा फोन!
  5. कौन सी UPI आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट है फ्रॉड, ये सरकारी वेबसाइट देगी जानकारी
  6. नोएडा में AQI हुआ 400 के पार, GRAP स्टेज 4 लागू, अब स्कूल चलेंगे ऑनलाइन
  7. Google के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रहा 73 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, कीमत हुई अब तक सबसे कम
  8. Reliance Jio ने Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान किए लॉन्च, Google Gemini Pro के फायदे मिलेंगे फ्री
  9. ED ने पकड़ा 2,300 करोड़ रुपये का क्रिप्टो स्कैम, विदेश भागा मुख्य आरोपी
  10. 55, 65, 75 इंच बड़े स्क्रीन वाले नए Redmi TV लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.