Huawei ने बीते महीने ही अपने नए स्मार्टफोन Huawei Y6 Pro (2019) को श्रीलंका में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत नहीं बताई गई थी। लेकिन अब इसका खुलासा फिलिपिंस में हो गया है। इसे दो रंग में उपलब्ध कराया गया है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। Huawei Y6 Pro में वाटरड्रॉप नॉच, एक रियर कैमरा, लो-लाइट फेस अनलॉक सपोर्ट और एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 है। फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नज़र आ रहा है। लगता है कि हैंडसेट में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक का ही सपोर्ट है। गौर करने वाली बात है कि श्रीलंका में लॉन्च किए जाने के दौरान प्रोसेसर के बारे में भी नहीं पता चल सका था। इसका खुलासा भी हो गया है।
Huawei Y6 Pro (2019) की कीमत
फिलिपिंस मीडिया
Dugompinoy की रिपोर्ट के मुताबिक,
हुवावे वाई6 प्रो (2019) को फिलिपिंस में 6,990 पीएचपी (करीब 9,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। यह मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा।
डिवाइस को पहले
श्रीलंका में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में ड्यूड्रॉप नॉच और बॉटम चिन नज़र आ रहा है। पिछले हिस्से पर सिंगल कैमरा सेटअप है। Huawei का लोगो रियर पैनल के निचले हिस्से पर है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। निचले हिस्से पर दो स्पीकर ग्रिल हैं। 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप पर है। वॉल्यूम और पावर बटन स्मार्टफोन के दायीं तरफ हैं।
Huawei Y6 Pro (2019) स्पेसिफिकेशन
Huawei Y6 Pro (2019) में एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 है। इसमें 6.09 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है जो 87 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Huawei ने वाई6 प्रो (2019) में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर दिया है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। फेस अनलॉक और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। Huawei Y6 Pro (2019) की बैटरी 3,020 एमएएच की है और यह एआई पावर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है।
स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई हॉट स्पॉट शामिल हैं। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और SAR सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.28x73.5x8.0 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।