Huawei Mate 30E Pro किरिन 990E प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें अन्य खूबियां

Huawei Mate 30E Pro फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। Huawei Mate 30E Pro स्मार्टपोन चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिनके नाम है स्पेस सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 23 अक्टूबर 2020 12:50 IST
ख़ास बातें
  • Huawei Mate 30E Pro लैदर व ग्लास फिनिश के साथ आया है
  • हुवावे मेट 30ई प्रो में मौजूद है 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज
  • हुवावे मेट 30ई प्रो की बैटरी 4,500 एमएएच की है

Huawei Mate 30E Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

Huawei Mate 30E Pro स्मार्टफोन को मौजूदा Mate 30 Pro के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया स्मार्टफोन हुवावे के HiSilicon Kirin 990E प्रोसेसर के साथ आया है, जो कि किरिन की लेटेस्ट चिप और किरिन 990 का एडवांस वर्ज़न है। हुवावे मेट 30ई प्रो स्मार्टफोन EMUI 11 out-of-the-box पर काम करता है, जबकि इसका पिछला वर्ज़न मेट 30 प्रो EMUI 10 पर काम करता था। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हुवावे मेट 30ई प्रो फोन मेट 30 प्रो की तरह ही है।
 

Huawei Mate 30E Pro price

हुवावे मेट 30ई प्रो फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। Huawei Mate 30E Pro स्मार्टपोन चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिनके नाम है स्पेस सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक। इसके अलावा लैदर फिनिश के साथ इसके दो अन्य शेड्स भी मौजूद है, जिनके नाम है वेगन लैदर फॉरेस्ट ग्रीन और वेगन लैदर ऑरेज़।

हुवावे मेट 30ई प्रो के ग्लोबल लॉन्च को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
 

Huawei Mate 30E Pro specifications

डुअल-सिम हुवावे मेट 30ई प्रो फोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11 पर काम करता है, जिसमें 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,176x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। जैसे कि हमने बताया यह फोन HiSilicon Kirin 990E प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 14 कोर माली-जी76 जीपीयू और 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 40 मेगापिक्सल का है। वहीं f/1.6 वाइड-एंगल लेंस के साथ 40 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें f/2.4 लेंस और ओआईएस सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। डेप्थ सेंसिंग के लिए इसमें टाइम-ऑफ-फाइट (ToF) सेंसर भी दिया गया है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हुवावे मेट 30ई प्रो फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा के साथ f/2.0 लेंस और 3D डेप्थ सेंसर मौजूद है।

हुवावे मेट 30ई प्रो में 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसमें आपको माइक्रो एसडीकार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (IR), एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, बैरोमीटर, कलर टेम्परेचर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Advertisement

हुवावे मेट 30ई प्रो की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 40 वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग 27वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का भार 198 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.53 इंच

प्रोसेसर

हाइसिलिकॉन किरिन 990ई

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल + 3D Depth

रियर कैमरा

40-मेगापिक्सल + 40-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + ToF

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1176x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  2. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  3. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  4. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  5. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  6. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  7. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  8. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
  9. Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी हो जाएगी खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
  10. Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.