हुवावे पी9 स्मार्टफोन को डेवलप किए जाने की जानकारी
कई दिनों से मीडिया में है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की यह कंपनी अपने हुवावे पी9 स्मार्टफोन के साथ तीन और वेरिएंट जल्द ही पेश करेगी।
वेंचर बीट ने कंपनी की इस योजना से जुड़े लोगों के हवाले से जानकारी दी है कि हुवावे अपने पी9 स्मार्टफोन के चार वेरिएंट लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे इन डिवाइस को एमडब्ल्यूसी ट्रेड शो के बजाय अलग से एक इवेंट आयोजित करके पेश करेगी। कंपनी का मानना है कि एमडब्ल्यूसी में बहुत सारे फोन लॉन्च किए जाते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हुवावे रेगुलर पी9, पी9 लाइट और पी9 मैक्स वेरिएंट पेश करेगी। अफसोस की बात यह है कि रिपोर्ट में कहीं भी चौथे वेरिएंट का ज़िक्र नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पी9 का प्रीमियम वर्ज़न होगा।
पी9 के चौथा वेरिएंट बड़े स्क्रीन, ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आएगा। हुवावे पी9 के चौथे वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत कैमरा होगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप होने की भी जानकारी दी गई है जिसमें से एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। इसमें कुछ कैमरा ट्रिक भी दिए जाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथे वेरिएंट में कुछ ऐसे अनोखे फ़ीचर होंगे जो बाकी तीन वेरिएंट का हिस्सा नहीं हैं।
पी9 के चार वेरिएंट के अलावा इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में लॉन्च किए जाने वाले किसी हुवावे फोन में क्वाड-एचडी स्क्रीन नहीं होगा। यानी हुवावे नेक्सस 6पी इस फ़ीचर के साथ आने वाला कंपनी का एक मात्र स्मार्टफोन बना रहेगा।