Huawei ने अपने कई स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 अपडेट के ग्लोबल रोलआउट की घोषणा की है। कंपनी ने मार्च में Huawei P40 सीरीज़ के साथ इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्ज़न को पेश किया था। इसी तरह, हुवावे के सब-ब्रांड, Honor भी कुछ हॉनर फोन पर मैजिक यूआई 3.1 अपडेट जारी करेगा। भारत में सीमित Huawei और Honor स्मार्टफोन जैसे Huawei P30 Pro और Honor View 20 यूज़र्स भी इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को अनुभव कर पाएंगे।
Huawei, Honor phones getting EMUI 10.1, Magic UI 3.1 update
हुवावे ने बुधवार को एक
ब्लॉग पोस्ट में अपडेट रोलआउट की जानकारी साझा की। कंपनी का कहना है कि हुवावे और हॉनर स्मार्टफोन के लिए EMUI 10.1 और मैजिक UI 3.1, "इस जून के अंत तक" शुरू हो जाएगा। भारत में जो स्मार्टफोन इस नए सॉफ्टवेयर वर्ज़न पाने वाले हैं, उनमें
Huawei P30 Pro और
Huawei Mate 20 Pro शामिल हैं। देश में
Honor View 20 और
Honor 20 यूज़र्स को Android 10 पर आधारित Magic UI 3.1 अपडेट भी मिलेगा।
अन्य स्मार्टफोन जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए योग्य हैं, वे हैं
Huawei P30,
Huawei Mate 20, Porsche Design Huawei Mate 20 RS,
Huawei Mate 20 X,
Huawei Mate 20 X 5G,
Huawei Nova 5T,
Huawei Mate Xs,
Huawei Mate 7i और
Huawei Mate 30 सीरीज़।
Huawei MatePad Pro और
Huawei MediaPad M6 10.8 टैबलेट को भी EMUI 10.1 अपडेट मिलेगा।
नए अपडेट प्राप्त करने वाले अन्य ऑनर फोन में
Honor View 30 Pro और
Honor 20 Pro शामिल हैं।
जब लेटेस्ट EMUI और Magic UI अपडेट आपके क्षेत्र में उपलब्ध हो जाएंगे, तो Huawei और Honor अपने यूज़र्स को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के बारे में सूचित किया जाएगा। यूज़र्स फोन की सेटिंग्स> सिस्टम और अपडेट> सॉफ़्टवेयर अपडेट पर जाकर इस अपडेट की उपलब्धता को खुद से जांच सकते हैं।