पिछले साल लॉन्च हुए Huawei P20 Lite के इंप्रूव वर्जन Huawei P20 Lite 2019 से संबंधित लीक सामने आने लगे हैं। हुवावे पी20 लाइट 2019 के 3डी रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। डिज़ाइन में इंप्रूवमेंट के साथ Huawei P20 Lite 2019 में कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। केवल इतना ही नहीं, हुवावे पी20 लाइट 2019 की कीमत भी लीक हुई है। आइए अब आपको Huawei P20 Lite 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei P20 Lite 2019 डिस्प्ले नॉच के बजाय पंच-होल डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। लीक हुए 3डी रेंडर के अनुसार, होल को डिस्प्ले में ऊपर की ओर बायी तरफ प्लेस किया जाएगा। हालांकि, डिस्प्ले इसके पिछले वर्जन जितना ही होगा 5.84 इंच फुल-एचडी+।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हुवावे पी20 लाइट 2019 में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। दो रैम वेरिएंट उतारे जा सकते हैं- एक 4 जीबी और दूसरा 6 जीबी रैम के साथ। फोन में पी20 लाइट (2018) की जितनी ही बैटरी दी जा सकती है। हाल ही में लीक के अनुसार, नए P20 Lite 2019 के पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हो सकते हैं, प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकता है।
लीक से फिलहाल अन्य तीन कैमरा सेंसर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। लीक हुई तस्वीर से पता चला है कि फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन डुअल-बैंड वाई-फाी और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है।
WinFuture के अनुसार, Huawei P20 Lite 2019 की कीमत 280-330 यूरो (लगभग 22,000 रुपये-26,000 रुपये) हो सकती है। यह हैंडसेट तीन कलर वेरिएंट में उतारा जा सकता है- मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और चार्मिंग रेड। याद करा दें कि Huawei ने इस साल मार्च में पी30 सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के अंतर्गत
हुवावे पी30 लाइट को उतारा गया था। Huawei P30 Lite में तीन रियर कैमरे हैं और यह फोन किरिन 710 चिपसेट से लैस है।