• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Huawei Mate X2 फोन 8 इंच के फोल्डिंग डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Huawei Mate X2 फोन 8 इंच के फोल्डिंग डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

फोल्ड करने के बाद Huawei Mate X2 फोन का डायमेंशन 161.8x74.6x14.7mm और अनफोल्ड करने के बाद 161.8x145.8x8.2mm हो जाता है। इस फोन का भार 295 ग्राम है।

Huawei Mate X2 फोन 8 इंच के फोल्डिंग डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आई क्रिस्टल पावर और व्हाइट ग्लैज़ Huawei Mate X2 फोन में मिलेंगे।

ख़ास बातें
  • Huawei Mate X2 की बैटरी 4,500 एमएएच की है
  • हुवावे मैट एक्स2 में चार कलर ऑप्शन है
  • यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस है
विज्ञापन
Huawei Mate X2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि फरवरी 2019 में लॉन्च हुए Huawei Mate X स्मार्टफोन का सक्सेसर है। मैट एक्स2 अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में बिल्कुल अलग ही फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आया है। इस फोन में मैन स्क्रीन बाहर की तरफ मुड़ने की बजाय Samsung Galaxy Fold मॉडल की तरह अंदर की तरफ मुड़ती है। हुवावे मैट एक्स2 चार कलर ऑप्शन में आता है और इसमें दो रैम + स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Huawei Mate X2 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 17,999 (लगभग 2.01 लाख रुपये) है और इसके 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 18,999 (लगभग 2,12 लाख रुपये) हैं। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं  ब्राइट ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू, आई क्रिस्टल पावर और व्हाइट ग्लैज़। मैट एक्स2 के लिए VMall के माध्यम से रिज़र्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू की जाएगी। कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज़ भी पेश की है, जैसे की कार माउंट, लैदर स्लीव और प्रोटेक्टिव कवर्स आदि।

फिलहाल, Huawei ने मैट एक्स2 की अंतरराष्ट्री उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
 

Huawei Mate X2 specifications

डुअल-सिम (नैनो) हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 11.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,160x2,700 पिक्सल के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 456पीपीआई पिक्सल डेंसिटी है। अनफोल्ड करने पर इसमें आपको 8 इंच ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,200x2,480 पिक्सल है। इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 413पीपीआई पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G78 जीपीयू मिलता है। हुवावे मैट एक्स2 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जिसे हुवावे नैनो मैमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी अधिक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.9 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और OIS सपोर्ट और f/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ही चौथा कैमरा मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि, सेल्फी कैमरा के लिए कैप्शूल आकार का होल-पंच कटआउट दिया गया है, जो कि डुअल सेल्फी कैमरा का संकेत देता है।

Huawei Mate X2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, इन्फ्रारेड (आईआर) सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, कम्पास, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोल्ड करने के बाद फोन का डायमेंशन 161.8x74.6x14.7mm और अनफोल्ड करने के बाद 161.8x145.8x8.2mm हो जाता है। इस फोन का भार 295 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.45 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 9000
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1160x2700 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  3. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  4. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  5. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  6. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  7. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  8. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  9. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  10. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »