50MP कैमरा, 16GB RAM के साथ HUAWEI Mate 70 सीरीज पेश, जानें कीमत और फीचर्स

HUAWEI ने आज चीन में HUAWEI Mate 70 सीरीज और नई फोल्डेबल डिवाइस HUAWEI Mate X6 लॉन्च किया है।

50MP कैमरा, 16GB RAM के साथ HUAWEI Mate 70 सीरीज पेश, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: HUAWEI

HUAWEI Mate 70 Pro+ में 6.9 इंच की LTPO 120Hz FHD+ OLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • HUAWEI Mate 70 में 6.7 इंच की LTPO OLED HUAWEI एड्रेनालाईन डिस्प्ले है।
  • HUAWEI Mate 70 Pro में 6.9 इंच की HUAWEI Adrenaline डिस्प्ले दी गई है।
  • HUAWEI Mate 70 Pro+ में 6.9 इंच की LTPO 120Hz FHD+ OLED डिस्प्ले है।
विज्ञापन
HUAWEI ने आज चीन में HUAWEI Mate 70 सीरीज और नई फोल्डेबल डिवाइस HUAWEI Mate X6 लॉन्च किया है। Mate 70 सीरीज में चार मॉडल Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS शामिल हैं। HUAWEI Mate 70 Pro में 6.9 इंच की डिस्प्ले और Mate 70 Pro+ में 6.9 इंच की LTPO FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको HUAWEI Mate 70 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


HUAWEI Mate 70 Series Price


कीमत की बात की जाए तो HUAWEI Mate 70 सीरीज चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। HUAWEI Mate 70 और Mate 70 Pro की बिक्री 4 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। वहीं HUAWEI Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS की बिक्री 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। फिलहाल HUAWEI ने Mate 70 सीरीज के लिए किसी ग्लोबल रिलीज प्लान की घोषणा नहीं की है।

HUAWEI Mate 70 के 12GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 yuan (लगभग 64,025 रुपये), 12GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 yuan (लगभग 69,850 रुपये) और 12GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 yuan (लगभग 81,490 रुपये) है।

HUAWEI Mate 70 Pro के 12GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 yuan (लगभग 75,670 रुपये), 12GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 yuan (लगभग 81,490 रुपये) और 12GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 yuan (लगभग 93,135 रुपये) है।

HUAWEI Mate 70 Pro+ के 16GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 yuan (लगभग 98,955 रुपये) और 16GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 yuan (लगभग 1,10,600 रुपये) है।

HUAWEI Mate 70 RS के 16GB RAM / 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 yuan (लगभग 1,39,710 रुपये) और 16GB RAM / 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 yuan (लगभग 1,51,350 रुपये) है।


HUAWEI Mate 70 Specifications


HUAWEI Mate 70 सीरीज में सबसे स्लिम और थिन है, जिसकी मोटाई 7.8 मिमी है। इसमें 6.7 इंच की LTPO OLED HUAWEI एड्रेनालाईन डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 2688 × 1216 पिक्सल और 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस सेकेंड जनरेशन के कुनलुन ग्लास से लैस किया गया है, जो बेहतर ड्रॉप सिक्योरिटी के लिए बेसाल्ट फाइबर से लैस है। इसमें 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 12GB RAM दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो f/1.4-f/4.0, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/3.4, OIS अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W और 50W वायरलेस सुपर फास्ट चार्ज का सपोर्ट करता है।


HUAWEI Mate 70 Pro Specifications


HUAWEI Mate 70 Pro में 6.9 इंच की HUAWEI Adrenaline डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 2832 × 1316 पिक्सल है। इसमें 12GB RAM और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो HUAWEI Mate 70 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का सुपर फोकस कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल का सुपर फोकस मैक्रो टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है।


HUAWEI Mate 70 Pro+ Specifications


HUAWEI Mate 70 Pro+ में 6.9 इंच की LTPO 120Hz FHD+ OLED HUAWEI Adrenaline डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2832 × 1316 पिक्सल है। कैमरा सेटअप के मामले में f/1.4-f/4.0, OIS, RYYB के साथ 50 मेगापिक्सल का सुपर फोकस कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.1 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल सुपर फोकस मैक्रो टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ 512GB और 1TB स्टोरेज दी गई है। इसमें 5700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
 

HUAWEI Mate 70 RS ULTIMATE DESIGN Specifications


HUAWEI Mate 70 RS ULTIMATE DESIGN में 6.9 इंच की FHD+ LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2832 × 1316 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सुपर फोकस मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। Mate 70 Pro+ में 16GB RAM के साथ 512GB/1TB स्टोरेज दी गई है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Activa भी हुई इलेक्ट्रिक, 102KM रेंज के साथ Activa e और QC1 EV स्‍कूटर भारत में लॉन्‍च, जानें फीचर्स
  2. भारत के Aditya-L1 की इस खोज ने 'दुनिया को बचा लिया'! सौर तूफान के बारे में हाथ लगा अहम डेटा
  3. Flipkart, Amazon जैसी ‘मीशो’ का बड़ा कदम, AI को बनाया ‘कस्‍टमर केयर’, 75% खर्च घटा
  4. 30 हजार से कम दाम में पेश होगा Realme Neo7! लॉन्च से पहले हुआ खुलासा
  5. 50MP कैमरा, 16GB RAM के साथ HUAWEI Mate 70 सीरीज पेश, जानें कीमत और फीचर्स
  6. OnePlus Ace 5 सीरीज का लॉन्‍च कन्‍फर्म, सबसे ‘तेज’ प्रोसेसर के साथ दिसंबर में लॉन्‍च
  7. Xiaomi देगी क्‍वॉलकॉम और मीडियाटेक को झटका! डेवलप कर रही स्‍मार्टफोन प्रोसेसर
  8. भारत में UPI पेमेंट को लेकर टेंशन बढ़ाने वाला खुलासा! 1 साल में 6 लाख से ज्यादा फ्रॉड, Rs 485 करोड़ की ठगी
  9. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Realme C75 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. 24GB रैम, 6150mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स के साथ Nubia Z70 Ultra फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »