हुवावे के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवावे मेट 10 और हुवावे मेट 10 प्रो के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने आई है। इससे पहले कंपनी ने 16 अक्टूबर को होने वाले एक मीडिया इवेंट की पुष्टि की थी, जहां इन दोनों नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद है।
चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर लीक हुई तस्वीर के अनुसार, हुवावे मेट 10 प्रो में एक बेज़ल लेस डिस्प्ले होगा जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के सात आएगा। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट हुवावे मेट 10 में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो दिए जाने की उम्मीद है।
इन तस्वीरों से यह भी
पता चलता है कि हुवावे मेट 10 प्रो में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा गया है। बता दें कि हुवावे अधिकतर अपने स्मार्टफोन में डिस्प्ले की तरफ़ फिंगरप्रिंट सेंसर देती है। हुवावे मेट 10 प्रो को एक मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन या मैटेलिक बॉडी में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा, इसी सप्ताह चीन के न्यूज़ आउटलेट में हुवावे मेट 10 का एक प्रमोशनल
पोस्टर भी देखा गया है। दस्तावेज के अनुसार, हुवावे मेट 10 में 2160 x 1080 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन वाला एक 6.2 इंच डिस्प्ले होगा। इससे पहले एक लीक में पता चला था कि फोन में स्टैंडर्ड 16:9 रेशियो का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में रियर पर एक 20 मेगापिक्सल और एक 23 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट में कंपनी का किरिन 970 प्रोसेसर होगा। इस फोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। प्रमोशनल मटेरियल से पता चलता है कि स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा।
लीक के मुताबिक, हुवावे मेट 10 प्रो में एक 'एंटायरव्यू' क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगा जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा और इसका स्क्रीन साइज़ 5.99 इंच होगा। मेट 10 प्रो को भी 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की ख़बरें हैं।